कोरोना का खौफ : सगाई, बर्थ-डे पार्टी सब कैंसिल, 20 फीसदी घट गया ब्यूटी पार्लर में कारोबार

होटल व रेस्टोरेंट पर कोरोना के खौफ का असर, कई समारोह की एडवांस बुकिंग हुई बंद

By Samir Kumar | March 17, 2020 5:31 PM
an image

गोपालगंज : कोरोना वायरस को लेकर बिहार के गोपालगंज जिले के रेस्टोरेंट व होटलों में भी सन्नाटा पसरा है. लोग बर्थ-डे, सगाई जैसी पार्टियों का आयोजन स्थगित कर रहे हैं. होटलों में करायी गयी पहले से बुकिंग भी कैंसिल करायी जा रही है, तो कुछ जगहों पर तिथि बढ़ायी जा रही है. शहर के च्वाइस किचेन के आकाश कुमार ने बताया कि पार्टियां लगातार कैंसिल हो रही हैं. हालांकि, फैमिली मेंबर दो से पांच की संख्या में रेस्टोरेंट में आ रहे हैं.

वहीं, अरार स्थित होटल राल्सन में सगाई के लिए करायी गयी इस सप्ताह की बुकिंग कैंसिल करा दी गयी है. कोरोना को लेकर रेस्टोरेंट व होटल कारोबार पर सीधा असर पड़ा है. बाहर से भी लोग नहीं आ रहे हैं, जिसके कारण ठहरने के लिए बनाये गये कमरा खाली ही रह जा रहा है.

क्या कहते हैं होटल संचालक

कोरोना का असर होटल और रेस्टोरेंट पर सीधा पड़ा है. एडवांस बुकिंग कम हो गयी है. पार्टी के लिए लोग भी नहीं आ रहे हैं. जिला प्रशासन के निर्देश पर सावधानी बरती जा रही है. (मनीष रंजन मिंकू सिंह, संचालक, होटल राल्सन)

सजने संवरने का कारोबार भी कोरोना की भेंट चढ़ा

कोरोना का असर सजने संवरने के कारोबार पर भी पड़ा है. शहर के अधिकांश ब्यूटी पार्लर खाली है. ब्यूटी पार्लर में महिलाएं कम आ रही हैं. शहर की ब्यूटीशियन शिल्पी कुमारी ने बताया कि पहले से 20 फीसदी का कारोबार घट गया है. दहशत के कारण महिलाएं पार्लर में नहीं आ रही हैं. जबकि, पार्लर में साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा गया है. वहीं, ब्यूटीशियन निर्मला देवी का कहना है कि बाहर से आनेवाली महिलाएं ही पार्लर में आ रही हैं. होली के बाद से पार्लर में ग्राहकों की संख्या घट गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version