पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए व्यापक प्रबंध करने के साथ बिहार सरकार ने इसे महामारी घोषित करने का बड़ा फैसला किया. वहीं, केंद्र सरकार कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन बनाने की टेस्टिंग कर रही है. एक माह के भीतर इस वायरस पर नियंत्रण पाने का संकल्प पूरा होगा. उन्होंने कहा कि विरोधी दलों को कोरोना पर बोलने से पहले आपदा प्रबंधन के एनडीए सरकार के रिकार्ड पर भरोसा करना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें