जांच रिपोर्ट निगेटिव, कोराेना का संक्रमण नहीं
कोराेना वायरस के संदेह में पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में रखे गये रांची के सिटी एसपी सौरभ कुमार व उनकी डॉक्टर पत्नी की जांच रिपोर्ट साेमवार की शाम आ गयी. जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इसके बाद इसकी पुष्टि हो गयी है कि उनमें कोराेना का संक्रमण नहीं है. इसकी जानकारी पटना के सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने दी है.
इटली से लौटे थे आइपीएस दंपती
दंपती को शनिवार को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. वे पत्नी के साथ इटली से लौटे थे. साथ ही पीएमसीएच में रविवार तक भर्ती सभी मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. उम्मीद है कि मंगलवार को उनको छुट्टी मिल जायेगी. निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली. राज्य में अभी तक कोरोना के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है.
पीएमसीएच में कोरोना के दो संदिग्ध मरीज भर्ती
वहीं, पीएमसीएच में सोमवार कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया गया. इसमें एक अररिया का है. जबकि, दूसरा पटना का रहने वाला. जांच सैंपल आरएमआरआइ, पटना को भेजा गया है. इसके साथ ही पिछले दिनों भर्ती पीएमसीएच के चार, जबकि एनएमसीएच व एम्स के एक-एक सहित छह अन्य मरीजों की भी निगेटिव रिपोर्ट आयी है. बिहार में अभी तक कोरोना वायरस से पीड़ित कोई मरीज सामने नहीं आया है.