Home Badi Khabar बिहार में खुलेगा देश का तीसरा फूड प्रोसेसिंग विवि, पटना से मुजफ्फरपुर के बीच 100 एकड़ भूखंड की तलाश

बिहार में खुलेगा देश का तीसरा फूड प्रोसेसिंग विवि, पटना से मुजफ्फरपुर के बीच 100 एकड़ भूखंड की तलाश

0
बिहार में खुलेगा देश का तीसरा फूड प्रोसेसिंग विवि, पटना से मुजफ्फरपुर के बीच 100 एकड़ भूखंड की तलाश
Healthy diet vegan food with grains, nuts, dips, bean curd, fruit, vegetables, legumes & spice. Food high in antioxidants, vitamins, dietary fibre, smart carbs & protein. Plant based diet concept.

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के तहत संचालित डीम्ड यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय खाद्य तकनीक उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान (निफटेम) बिहार में भी खुलेगा. केंद्र सरकार के आग्रह पर इसके लिए पटना से मुजफ्फरपुर के बीच 100 एकड़ भूखंड की तलाश की जा रही है. बिहार का प्रस्तावित निफटेम देश में तीसरा होगा. इससे पहले केवल दो संस्थान हरियाणा के सोनीपत और तमिलनाडु के तंजावुर में हैं.

संस्थान की स्थापना के लिए केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है. तीन जनवरी को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन पर विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भी कैंप कार्यालय शुरू करने की घोषणा की जा सकती है.

Also Read: डराने लगी कोरोना की रफ्तार, बिहार के 26 जिलों में पहुंचा संक्रमण, पटना में सबसे अधिक 136 लोग मिले पॉजिटिव

प्रस्तावित संस्थान में नये-नये खाद्य उत्पादों को विकसित करने पर शोध होगा. इसके अलावा यहां खाद्य प्रसंस्करण के लिए उन्नत तकनीक का भी विकास किया जायेगा, जिससे कम लागत में कृषि और वानस्पतिक उत्पादों को गुणवत्तापूर्ण भोजन में बदला जा सकेगा. निफटेम में टेक्नोक्रेट से लेकर उद्यमी तक तैयार करने के पाठ्यक्रम संचालित किये जायेंगे.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version