बेगुसराय से अवधेश कुमार राय होंगे CPI के उम्मीदवार, बांका से राजद ने दिया जयप्रकाश को टिकट

लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के घटक दलों ने बिना औपचारिक सीट बंटवारे के अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बेगूसराय से सीपीआई ने तो बांका से राजद ने उम्मीदवार के नाम घोषित कर दिया हैं.

By Anand Shekhar | March 22, 2024 5:52 PM
an image

बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारे का अभी तक औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन पार्टियों ने उम्मीदवारों को सिंबल देना और नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने बेगुसराय लोकसभा सीट से अवधेश कुमार राय को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है. अवधेश तीन बार विधायक रह चुके हैं. राजद ने भी अपने पुराने नेता जय प्रकाश नारायण को बांका से चुनाव लड़ने का सिंबल दे दिया है. इस तरह अब तक राजद ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कुल सात उम्मीदवारों को टिकट दे दिये हैं.

राजद ने कई उम्मीदवारों को दिया टिकट

इससे पहले राजद ने पहले चरण की चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों को गुरुवार को ही सिंबल दे दिये थे. गया सुरक्षित सीट से राजद ने पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत को, जमुई सुरक्षित सीट से अर्चना रविदास को, नवादा से श्रवण कुमार और औरंगाबाद से अभय कुशवाहा को पार्टी की तरफ से सिंबल दे दिये गये हैं. यह सभी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने की तैयारी में जुटे हैं.

बेगूसराय से अवधेश राय होंगे CPI के उम्मीदवार

सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने शुक्रवार को पटना में अवधेश कुमार राय को टिकट दिए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि बिहार राज्य कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है. महागठबंधन में पार्टी को बेगुसराय सीट मिल गई है और अन्य सीटों पर सकारात्मक बातचीत चल रही है. डी राजा इस दौरान भाजपा पर भी हमलावर हुए. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सीपीआइ की पहली प्रथमिकता भाजपा को सत्ता से हटाना और संसद में भाकपा की ताकत को मजबूत करना है. हमने नारा दिया है, भाजपा हटाओ देश बचाओ – लोकतंत्र-संविधान बचाओ देश बचाओ. बिहार की सभी 40 सीटों भाजपा गठबंधन को हराने के लिए महागठबंधन एकजुट है.

Also Read : 2019 लोकसभा चुनाव में बिहार की इन 3 सीटों पर था जबरदस्त मुकाबला

बेगूसराय से गिरिराज सिंह हैं वर्तमान सांसद

बता दें कि बेगूसराय लोकसभा सीट पर चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होगी. फिलहाल यह सीट बीजेपी के कब्जे में है. गिरिराज सिंह यहां से पिछला चुनाव जीतकर संसद गए थे, वे केंद्रीय मंत्री भी हैं. इस बार भी एनडीए में सीट बंटवारे में यह सीट बीजेपी के पास ही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां से एनडीए फिर से गिरिराज सिंह को मैदान में उतार सकती है.

हालांकि, राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा भी इस सीट पर पैनी नजर रखे हुए हैं और टिकट के लिए जी जान से जुटे हुए हैं. बेगूसराय के विभिन्न इलाकों में कई दिनों राकेश से सिन्हा की सक्रियता भी काफी देखी जा रही है. फिलहाल बीजेपी ने बिहार में किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है.

Also Read : चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए बिहार के नेता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version