बिहार की 3 संसदीय सीटों पर भाकपा माले के ये होंगे उम्मीदवार, अगिआंव उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशी हुए तय..

भाकपा माले ने बिहार की 3 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं.जानिए किन्हें मैदान में उतारा गया..

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 30, 2024 2:03 PM
feature

बिहार में महागठबंधन ने सीटों का बंटवारा तय किया तो वामदलों के पास पांच संसदीय सीटें आयीं. भाकपा माले को बिहार की तीन लोकसभा सीटें मिली हैं और अब पार्टी ने इन सीटों पर अपने उम्मीदवार भी तय कर लिए हैं. माले राज्य सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दे दी है. आरा, काराकाट और नालंदा से पार्टी के प्रत्याशियों के नाम सामने आ गए हैं. झारखंड के कोडरमा से भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो गयी है. जबकि बिहार के अगियाव विधानसभा उपचुनाव में भी पार्टी की ओर से कौन उम्मीदवार होगा. इसका फैसला हो गया है.

भाकपा माले के उम्मीदवार..

भाकपा माले ने आरा से सुदामा प्रसाद, काराकाट से राजाराम सिंह और नालंदा से संदीप सौरभ को प्रत्याशी बनाया है. वहीं झारखंड के कोडरमा से विनोद सिंह उम्मीदवार बनाए गए हैं. बिहार की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होने वाला है. इस अगिआंव विधान सभा उपचुनाव में शिव प्रकाश रंजन पार्टी की ओर से प्रत्याशी होंगे.

बिहार में RJD 12 सीटों पर JDU तो 10 सीटों पर BJP से सीधे टकराएगी, जानिए कहां होगा मुकाबला..

महागठबंधन में सीटों का बंटवारा तय

बता दें कि बिहार में 40 सीटों पर लोकसभा का घमासान होना है. महागठबंधन में सीट बंटवारे का पेंच उलझा हुआ था. शुक्रवार के दिन घटक दलों में आम सहमति बनने के बाद साझा प्रेस कांफ्रेंस करके सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया गया. राजद महागठबंधन में बड़े भाई की भूमिका में है. राजद 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस के खाते में 9 सीटें गयी हैं. वामदलों को 5 सीटें मिली हैं जिनमें भाकपा माले को तीन सीटें हैं. साथ ही अगिआंव उपचुनाव में भी भाकपा माले का ही उम्मीदवार मैदान में उतरेगा.

तीन सीटों पर एनडीए से होगी टक्कर

आरा में भाकपा माले के उम्मीदवार की सीधी टक्कर भाजपा के प्रत्याशी से आरके सिंह से होगी. काराकाट सीट से उपेंद्र कुशवाहा मैदान में होंगे जबकि नालंदा से जदयू के सांसद कौशलेंद्र कुमार से भाकपा माले उम्मीदवार की टक्कर होगी. महागठबंधन ने सीट बंटवारे की घोषणा के साथ ही अब अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version