बिहार: इमामुल हक अंसारी के घर दिल्ली पुलिस ने की छापेमारी, साइबर कैफे में भी रेड, जानें पूरा मामला

Crime News: बिहार के दरभंगा जिले में दिल्ली पुलिस की छापेमारी हुई है. बताया जाता है कि कुख्यात आतंकी के भांजे के घर पुलिस ने यह रेड की है. साथ ही साइबर कैफै में भी पुलिस ने छापा मारा है.

By Sakshi Shiva | October 28, 2023 10:36 AM
feature

Crime News: बिहार के दरभंगा जिले में दिल्ली पुलिस की छापेमारी हुई है. बताया जाता है कि कुख्यात आतंकी के भांजे के घर पुलिस ने यह रेड की है. साथ ही साइबर कैफै में भी पुलिस ने छापा मारा है. मास्टरमाइंड इमामुल हक अंसारी उर्फ इमाम के घर पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई की है. यहां छापेमारी हुई है. खाड़ी देश के नाम पर वीजा दिलवाने का यह मामला है. हालांकि, इस छापेमारी में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है. पुलिस ने शिवधारा चौक स्थित साइबर कैफे में भी छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार यहां लैपटॉप सहित अन्य सामानों को जब्त किया गया है. बताया जाता है कि आरोपी दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के चकजोहरा मुहल्ले से गिरफ्तार आतंकी दानिश अंसारी का भांजा है.


आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का है संदेह

कुख्यात आंतकी दानिश अंसारी को 21 जनवरी 2013 को NIA ने गिरफ्तार किया था. बताया जाता है कि इमामुल हक अंसारी इसका भांजा है. बताया गया कि टीम में आये अधिकारियों ने इमाम के घर के सदस्यों से भी पूछताछ की. क्राइम ब्रांच की टीम इमामुल को अपने साथ लेकर आई थी. इसके बाद ही इसके घर पर रेड हुई और पुलिस की टीम वापस लौट गई. वहीं, संदेह जताया जा रहा है कि यह आतंकी गतिविधियों में भी शामिल हो सकता है. बताया गया है कि इसे देखते हुए दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी को भी मामले की जानकारी दी है. एनआईए को क्राइम ब्रांच ने पत्र लिखकर यह जानकारी दी है.

Also Read: बिहार: प्रेमी संग मिलकर महिला ने रची पति की हत्या की साजिश, डेढ लाख की दी सुपारी, ऐसे हुआ वारदात का खुलासा
इमाम के घर के सभी कमरों की हुई तलाशी

दरभंगा में खाड़ी देश के नाम पर वीजा दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले मास्टरमाइंड इमामुल हक अंसारी उर्फ इमाम के घर पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की है. बता दें कि दरभंगा जिला के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शिवधारा स्थित घर के उसके सभी कमरे की तलाशी ली गई. हालांकि उसके घर से कोई भी संदेहास्पद सामान नहीं मिला. उसके बाद टीम ने शिवधारा चौक स्थित उसके मार्केट में संचालित साइबर कैफे में छापेमारी की जहां से एक लैपटॉप सहित कई अन्य सामान को जप्त किया गया. टीम में आये अधिकारियों ने इमाम के घर के सदस्यों से भी पूछताछ की है. इस छापेमारी को देखकर आसपास के लोग आने आप किनारा पकड़ते देखे गए. विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम इमामुल हक उर्फ इमाम को साथ लेकर पहुंची थी. छापामारी के बाद पूरी टीम इमाम को लेकर वापस लौट गई.

Also Read: बिहार: महिला रग्बी टीम ने नेशनल गेम्स में बढ़ाया मान, पैरा एशियाई खेल में वैशाली के प्रमोद भगत ने जीता स्वर्ण
दो अन्य लोगों की हुई खोज

बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान टीम ने दो अन्य लोगों की खोज की है. जो अपने अपने ठिकानों में से गायब पाए गए. ऐसी स्थिति में अनुमान लगाया जा रहा है की टीम फिर से छापेमारी कर सकती है. दरअसल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को इमामुल हक के आतंकी गतिविधि में शामिल होने का संदेह है. इसे देखते हुए दिल्ली क्राइम ब्रांच ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को पत्र लिखकर सारी जानकारी दे दी है.

मुंबई धमाकों का आरोपी था दानिश

बताया गया है इमामुल हक दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के चकजोहरा मुहल्ले से 21 जनवरी 2013 को NIA के द्वारा गिरफ्तार किये गए आतंकी दानिश अंसारी का भांजा है. बता दें कि दानिश पर जर्मन बेकरी कांड, चिन्नास्वामी स्टेडियम ब्लास्ट, जामा मस्जिद फायरिंग, और 2011 में मुंबई धमाकों का आरोपी बताया गया था. इस कारण दिल्ली की क्राइम ब्रांच की पुलिस इस मामले की गहराई से जांच करने में जुटी है.

दरभंगा से सूरज कुमार की रिपोर्ट

Also Read: Bihar Breaking News Live: सीवान में दो ट्रक की हुई सीधी टक्कर, सड़क हादसे में दो लोग जख्मी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version