बिहार: नालंदा में युवक की गोली मारकर हत्या, बचाने गए शख्स पर बदमाशों ने किया चाकू से हमला

Crime News: बिहार के नालंदा जिले मे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, बचाने गए शख्स पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है. दूसरी ओर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2023 1:26 PM
feature

बिहार के नालंदा जिले में स्थित नगरनौसा थाना क्षेत्र के खीरूबीघा गांव में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के कारण मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है. दूसरी ओर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के दाहा विगहा गांव निवासी रामाशीष पासवान का पुत्र मंटू कुमार (23) के रूप में की गई है. बताया जाता है कि घर से बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में एक शख्स इस घटना में अवधेश प्रसाद घायल है. वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.


पहले से घात लगाए अपराधियों ने की हत्या

बताया जाता है कि अवधेश प्रसाद मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे. पूजा स्थान से कुछ ही दूसरी पर पहले से घात लगाए बदमाशों ने जुलूट को रोका और मारपीट की. साथ ही चाकू से प्रहार कर दिया. वह सभी भी मूर्ति विसर्जन के लिए ही जा रहे थे. मंटू कुमार को गाड़ी से खींचकर गोली मारी गई है. ग्रामीणों की ओर से उन्हें नीजि क्लिनीक में भर्ती कराया गया. लेकिन, युवक की मौत हो गई है. मंटू कुमार को गोली मारने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. फिलहाल, घटना का कारण साफ नहीं हो सका है.

Also Read: बिहार: लखीसराय में सनकी आशिक की गोली से जख्मी युवती की भी हुई मौत, सामने आया हत्यारे का लिखा लेटर
मामले की जांच में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि आपसी रंजिश में इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस को घटना की सूचना दी गई. इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं, घायल का अस्पताल में इलाज जारी है. घटना के संबंद में गरनौसा थानाध्यक्ष की ओर से जानकारी दी गई है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल परिजन के बयान के आधार पर इस मामले में छानबीन की जाएगी. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Also Read: बिहार में डेंगू मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 20 हजार के करीब, अक्टूबर में मिले नौ हजार केस, जानिए ताजा अपडेट
मामूली विवाद में पिता पुत्र को मारा चाकू

मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के घिरनी पोखर के समीप शिवम कुमार के साथ अखाड़ाघाट के दो युवकों ने मारपीट की. उसने थाने में आवेदन दिया है. बताया कि वह बहन के यहां से पूजा का प्रसाद खा कर आ रहा था. घिरनी पोखर के पास कुछ लड़के मारपीट कर रहे थे. उसने रोकने की कोशिश की. लेकिन दो युवक रड से मारपीट कर उसका ही सिर फोड़ दिया. मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना क्षेत्र की करणपुर दक्षिणी पंचायत के डढ़िया गांव में बाजा बजाकर लौट रहे एक पिता- पुत्र को गाड़ी साइड करने के विवाद में गांव के ही युवक ने चाकू मार दिया. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को एसकेएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टरों ने नरेश राम को मृत घोषित कर दिया. वहीं पुत्र दिनेश राम की गंभीर स्थिति में निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. दूसरी ओर घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपित के घर पर तोड़फोड़ कर दी़ इस दौरान दो पिकअप और एक ऑटो के शीशा को तोड़ दिया गया. वहीं दरवाजे पर खड़ी बाइक में आग लगा दी गयी़ थानाध्यक्ष अनिल राम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. घटना को लेकर मृत नरेश राम के परिजन ने पुलिस को बताया कि नरेश राम और उनका लड़का दिनेश पटियासा छठ घाट से बाजा बजा कर लौट रहे थे. गांव में पहुंचते ही देखा कि बीच सड़क पर एक बाइक खड़ी है. वहीं पास में आरोपित जितेंद्र भगत उर्फ जीतन खड़ा है. जब उससे बाइक हटाने को कहा तो पहले उसने दोनों पर मिर्च का पाउडर झोंक दिया. इसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसमें नरेश राम के गर्दन पर चाकू लग गया, जिससे वह वहीं गिर पड़ा. पिता को बचाने आये दिनेश को भी आरोपित ने पेट में चाकू मार दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

Also Read: बिहार के अस्पतालों के चिकित्सकों की हड़ताल, IMA की घोषणा, जानिए वजह व इमरजेंसी सेवाओं को लेकर अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version