Bihar News: प्रेमी से मिलने में हो रही थी परेशानी, चार बच्चों की मां ने कर दी पति की हत्या

Bihar News: मोतिहारी में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए शव के गले में फंदा लगाकर घर में लटका दिया. पुलिस पूछताछ में महिला ने घटना के सभी राज उगल दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 6:50 PM
feature

मोतिहारी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मोतिहारी के बंजरिया में रिश्ते को शर्मशार करने की घटना बंजरिया थाना के चैलाहां गांव से सामने आयी है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए शव के गले में फंदा लगाकर घर में लटका दिया. इसके बाद पत्नी द्वारा आत्महत्या का रूप देने का प्रयास भी की गयी. लेकिन पुलिस जांच में मामला प्रेम प्रसंग का निकला. घटना गुरुवार रात की बतायी जा रही है. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष संदीप कुमार व अन्य अधिकारियों ने मामले की जांच की और मृतक की पत्नी सोनी देवी को गिरफ्तार कर लिया.

प्रेमी की खोज में पुलिस कर रही छापेमारी

पुलिस पूछताछ में महिला ने घटना के सभी राज उगल दी. प्रेमी की खोज में पुलिस अब छापेमारी कर रही है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के एनएच 28ए के किनारे चैलाहां बाबू टोला निवासी 38 वर्षिय कमलेश गोस्वामी के रूप में हुई है. प्रेमी कौन, नाम को लेकर पुलिस अनुशंधान प्रभावित होने के कारण कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. सूत्रों की माने तो सोनी देवी व उसके प्रेमी के प्रेम-प्रसंग की कहानी कमलेश को पता चल गया था, जिसका वह विरोध करता था. इसी कारण सोनी और उसके प्रेमी ने मिलकर अपने रास्ते से कमलेश को हटाना ही मुनासिब समझकर उक्त घटना को अंजाम दिया है.

Also Read: मोतिहारी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, दो आरोपी गिरफ्तार
पति करता था मजदूरी

कमलेश की शादी करीब 20 वर्ष पूर्व सोनी देवी से प्रेम-प्रसंग के तहत हुआ था, जिससे तीन पुत्र क्रमशः गुड़िया कुमारी (17), राधा कुमारी (15), नेहा कुमारी (14) व एक पुत्र धर्मेंद्र कुमार हैं. वह शहर जाकर प्रतिदिन दैनिक मजदूरी कर परिवार का जीविका का चलाता था. घटना के बाद मृतक कमलेश की मां माहामती देवी व चार बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version