Home Badi Khabar बिहार: भागलपुर विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में रात को पहुंच रहे बदमाश, छत पर देख सहमी छात्राएं, फिर…

बिहार: भागलपुर विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में रात को पहुंच रहे बदमाश, छत पर देख सहमी छात्राएं, फिर…

0
बिहार: भागलपुर विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में रात को पहुंच रहे बदमाश, छत पर देख सहमी छात्राएं, फिर…

Bihar News: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल की छात्राएं भय के साये में हैं. इनके अंदर असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. इनकी शिकायत है कि रात में हॉस्टल के छत पर बदमाश व मनचले आ धमकते हैं. कुछ दिनों पहले उनके साथ ये घटना घट चुकी है जब कुछ बदमाश हॉस्टल के छत पर आ धमके. छात्राएं अपनी शिकायत लेकर विश्विद्यालय पहुंची थीं.

हॉस्टल की छत पर पहुंचे बदमाश

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी स्थित गर्ल्स हॉस्टल के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है. दरअसल, 13 दिसंबर की रात गर्ल्स हॉस्टल टू की छत पर कुछ असामाजिक तत्व पहुंचे थे. आहट होने पर छात्राएं शोर मचाने लगी. रात्रि ड्यूटी में तैनात दरबान को बुलाया. जब दरबान वहां पहुंचे तो मनचले फरार हो गये.

दहशत में छात्राएं

घटना के बाद से हॉस्टल में दहशत का माहौल है. घटना से डरी छात्राएं मंगलवार को विश्विद्यालय पहुंची थी. छात्राएं सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था किये जाने की मांग कर रहे थे. छात्राएं विवि के अधिकारी से मिलने के लिए प्रयास किया. लेकिन अधिकारी से मिल नहीं पाये. छात्राओं के बीच इस घटना के बाद से दहशत है. वहीं अपनी सुरक्षा को लेकर वो मांगे कर रही हैं.

Also Read: बिहार निकाय चुनाव: ‘यह देश है वीर जवानों का’ भागलपुर में देशभक्ति गीतों को बजाकर दौड़ रही प्रचार गाड़ियां
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बोले कुलपति

छात्राओं की इस शिकायत को लेकर कुलपति की भी प्रतिक्रिया मिली है.कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि घटना के बारे में जानकारी मिली है. हॉस्टल कैंपस में सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था करायी जायेगी. इंजीनियरिंग सेक्शन को लोहे का ग्रिल लगाने व पीछे के टूटे दीवार का निर्माण जल्द शुरू कराने के लिए कहा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version