पुलिस को देख भागने लगे अपराधी
मामले को लेकर एसपी मनीष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोरिया चौक के पास वासुदेवपुर जाने वाली बांध के पास सड़क पर कुछ साइबर अपराधियों पैसे के लेन-देन और हिसाब किताब को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे हैं. साथ ही बताया गया कि मौके पर एक कार लगी हुई है, जिस पर मजिस्ट्रेट लिखा हुआ है. सूचना के आधार पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम, थाना सशस्त्र बल, बेगूसराय जिला आसूचना इकाई (डीआइयू) और चीता बल मौके पर पहुंची. पुलिस को आता देख सफेद रंग की कार से 6 लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की टीम ने सभी को खदेड़कर पकड़ लिया गया. पकड़े गये बदमाश यूपी के प्रयागराज के रहने वाले कुंदन कुमार, स्वप्निल शर्मा, भोजपुर जिले के शाहपुर के रहने वाले सूर्यकांत ओझा, बेगूसराय नगर थाने के महमदपुर का रहने वाला केशव कुमार, वीरपुर का रहने वाला अभिमन्यु कुमार और राजीव रंजन उर्फ राजा को गिरफ्तार किया गया है.
मौके से एक कार बरामद
एसपी ने आगे बताया कि पुलिस टीम को अपराधियों के पास से एक कार के साथ 9 चेक बुक, 8 मोबाइल, 5 आधार कार्ड, 25 एटीएम कार्ड, 1 पासबुक, 8 पैन कार्ड, 1 वोटर आइ कार्ड समेत अन्य कई कागजात बरामद किये हैं. गिरफ्तार किये गए सभी अपराधियों से पूछताछ जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मजिस्ट्रेट के नाम से रजिस्टर्ड है कार
पुलिस के अनुसार, मौके से बरामद महिंद्रा कंपनी की वेरिटो कार UP70CM-6093 प्रयागराज की रहने वाली गीता त्रिपाठी के नाम से रजिस्टर्ड है. गीता त्रिपाठी यूपी सरकार में मजिस्ट्रेट थी. करीब 3 साल पहले उनकी मौत के बाद गीता के रिश्तेदार स्वप्निल कुमार इस कार का प्रयोग कर रहा था.
ALSO READ: Love Affairs: दोस्त की मम्मी से हो गया प्यार, चुपके से मिलने पहुंचा तो घरवालों ने पकड़ा, पीट कर की हत्या