Cylinder Blast News: गुरुवार रात शिवहर जिले में फतेहपुर थाना क्षेत्र के कहतरवा गांव में अचानक तेज धमाके से अफरा-तफरी मच गई.जानकारी मिली है कि शादी समारोह में खाना बनाते वक्त सिलेंडर फटा गया. इसका ब्लास्ट इतना तेज था कि आग ने देखते ही देखते शादी के पंडाल समेत पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया.
बारातियों का खाना बनते वक्त हादसा
बारातियों के लिए खाना बनाते वक्त यह हादसा हुआ. इस घटना में पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. शादी का समारोह कुछ ही पलों में त्रासदी में बदल गया. इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है और गांव में कोहराम मच गया है.
पल भर में सब कुछ हुआ खाक
जानकारी के अनुसार कहतरवा गांव निवासी सुरेश साह की बेटी की शादी की तैयारियां अंतिम चरण में थी. बारात तरियानी छपरा से आने वाली थी. पंडाल सज चुका था, खाना बनने की तैयारी चल रही थी, इसी बीच अचानक गैस सिलेंडर फट गया. धमाका इतना तेज था कि पास-पड़ोस के लोग भी डर गये.
आग में जली लाखों की संपत्ति
गैस सिलेंडर फटने के बाद आग ने शादी का पूरा पंडाल, घर, वाशिंग मशीन, फ्रीज, टीवी, गोदरेज, पलंग, कुर्सी, कपड़े, खाद्य सामग्री, बर्तन, ट्रैक्टर, बेल्डिंग की दुकान सहित बगल के खेत में लगे मक्का के फसल को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भयावह थी कि उसे काबू में लाने के लिए अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पहुंची लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने पाया काबू
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटो मशक्कत कर आग पर काबू पाया. घटना की सूचना पाकर फतेहपुर थानाध्यक्ष कोमल रानी मौके पर पहुंचीं और राहत कार्यों की निगरानी शुरू की. गम के माहौल में कुछ बारातियों के बीच सादे समारोह में विवाह संपन्न कराया गया और कुछ ही घंटों बाद बारात लौट गई.
इसे भी पढ़ें: कमरे से अचानक बहने लगा खून, दरवाजा खुलते ही फटी रह गई आंखें
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट