कांग्रेस दफ्तर में कुर्सी नहीं मिली तो भड़की नाजिया हसन, गुस्से में छोड़ी पार्टी की बैठक, वीडियो हुआ वायरल

बिहार : दरभंगा के कांग्रेस दफ्तर में पार्टी नेताओं ने एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में शामिल होने के लिए जिले की उप मेयर और कांग्रेस की जिला महासचिव नाजिया हसन भी पहुंची थी. लेकिन बैठक में कुर्सी न मिलने से वह इस कदर नाराज हो गई कि उन्होंने बैठक छोड़ दी.

By Prashant Tiwari | April 9, 2025 6:37 PM
an image

बिहार, सूरज : दरभंगा नगर निगम की उप मेयर और कांग्रेस पार्टी की जिला महासचिव नाजिया हसन उस वक्त भड़क गईं, जब पार्टी दफ्तर में उन्हें बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली. इस चीज से वह इस कदर नाराज हो गईं कि उन्होंने पार्टी की बैठक ही छोड़ दी. उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

पार्टी नेताओं पर लगाया महिलाओं का अपमान करने का आरोप 

बता दें कि नाजिया हसन कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को आयेजित एक कार्यक्रम में पहुंची थीं, जहां उन्हें बैठने के लिए कुर्सी नहीं दी गई. इससे  नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में मौजूद लोगों पर महिलाओं का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी में मौजूद महिलाओं की इज्जत नहीं कर सकते, वे बाकी महिलाओं का सम्मान क्या ही करेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

पहले भी पार्टी नेताओं पर लगा चुकी हैं गंभीर आरोप

इसके बाद वह बीच कार्यक्रम से ही पार्टी दफ्तर से नाराज होकर जाने लगीं, जिस पर वहां मौजूद कांग्रेस नेताओं ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मानीं और चली गई. बता दें कि इससे पहले जुलाई 2023 में भी उन्होंने एक बैठक के दौरान पार्षदों पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था. नाजिया दिसंबर 2022 में हुए  दरभंगा नगर निगम चुनाव में उप मेयर बनीं थी.

यह खबर हमारे साथी हर्षित कुमार ने लिखी है.

इसे भी पढ़ें : Gaya : लकवाग्रस्त पिता को बेटे की मौत की सूचना देने की किसी में नहीं हुई हिम्मत, गांव में पसरा मातम  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version