दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने होली पर दिया ऐसा बयान, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र तक छिड़ा घमासान
दरभंगा : दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने बुधवार को कहा कि जुमे की नमाज के लिए होली को दो घंटे तक के लिए रोक दिया जाए. उनके इस बयान पर न सिर्फ बिहार बल्कि यूपी और महाराष्ट्र के नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
By Prashant Tiwari | March 12, 2025 4:17 PM
दरभंगा : इस बार की होली शुक्रवार के दिन पड़ने की वजह से होली और जुमे की नमाज को लेकर बहस छिड़ी हुई है. दोनों ही समुदाय के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इसी कड़ी में दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने बुधवार को ऐसा बयान दे दिया. जिसके बाद से ही यूपी-बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक नई बहस छिड़ गई है. दरअसल, आरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा जुमे की नमाज के लिए होली को दो घंटे तक के लिए रोक दिया जाए. हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान से यूटर्न भी ले लिया. लेकिन अब इस मुद्दे पर कई राजनेताओं के बयान सामने आए हैं.
सनातनियों की भावना भड़काने का काम न करें मेयर : BJP
इस मामले पर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा मेयर अंजुम आरा का होली पर्व को लेकर दिया गया बयान अति निंदनीय है. संवैधानिक पद पर बैठकर इस तरह का वक्तव्य देकर सनातनियों की भावना भड़काने का काम नहीं करें. मिथिला की भूमि शांति और सौहार्द की भूमि है. मां जानकी की जन्मभूमि है. यहां के लोग प्रति वर्ष होली पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाते रहे हैं. सांसद ने जिला प्रशासन से तुरंत इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि दरभंगा की महान जनता-जनार्दन से आग्रह है कि सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से होली पर्व मनाएं.
मीडिया में सनसनी फैलने का काम न करें मेयर : JDU
जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जुमे की नमाज हो, होली हो, दिवाली हो या छठ हो, शांति व्यवस्था ही हमारा यूनिक सेलिंग प्वाइंट है. समाज में अमन-चैन कायम रखना जिला प्रशासन और पुलिस पदाधिकारी का काम है. जनप्रतिनिधि को सिर्फ सलाह देने का अधिकार है, न कि ऐसे बयान देकर मीडिया में सनसनी फैलने का काम है. जदयू नेता ने कहा कि जो लोग कानून से छेड़छाड़ करेंगे, उन्हें कानूनी तरीके से समझाया जाएगा.
अंजुम आरा के समर्थन में उतरी सपा
यूपी के रामपुर से सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा, “त्योहार के जरिए लोग एक दूसरे के पास आते हैं. त्योहार से यह संदेश जाता है कि देश के सभी लोग एक परिवार के लोग हैं. कुछ लोग त्योहार का राजनीतिकरण करना चाहते हैं. कुछ लोग ऐसे हैं, जो लोगों को भड़का रहे हैं. उनकी कोशिश है कि लोगों के बीच सौहार्द खत्म हो जाए, लेकिन देश के लोग कभी भी ऐसा नहीं होने देंगे.”
एक सेकंड भी बंद नहीं होगा होली का त्योहार : शिवसेना विधायक
वहीं, इस पूरे मामले पर शिवसेना के नेता और विधायक संजय गायकवाड ने कहा कि एक सेकंड भी होली का त्योहार बंद नहीं होगा. रमजान मुस्लिम का त्योहार है और होली हिंदुओं का त्योहार है. जुमा साल में 52 बार होता है और होली एक बार होती है. होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाना चाहिए.