12 दिसंबर से दिल्ली रूट पर भी सेवा
पहले दिन नये रूट पर डायरेक्ट सेवा को लेकर कंपनी की तरफ से हवाई अड्डा पर सजावट की गयी है. बता दें कि इसके पहले इंडिगो द्वारा कोलकाता और हैदराबाद रूट पर सीधी प्लेन सेवा संचालित की जा रही है. अब इस रूट पर स्पाइसजेट के बाद इंडिगो की एंट्री होने से यात्रियों को सीधा लाभ होने वाला है. बता दें, 12 दिसंबर से दिल्ली रूट के लिए भी इंडिगो के विमान उड़ान भरेंगे. शुरूआती दौर में इंडिगो की यह सेवा सप्ताह में चार दिन मिलेगी. इसके लिए यात्री रविवार, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को बुकिंग करा सकते हैं.
ALSO READ: Bihar News: आज से बदली सरकारी स्कूलों की टाइमिंग, प्रार्थना के लिए गाइडलाइन जारी
सालाना 43 लाख यात्री कर सकेंगे आवागमन
बीते 20 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई अड्डा के विस्तारीकरण के मद्देनजर 51 हजार 800 स्क्वायर मीटर में बनने वाले विशाल टर्मिनल भवन का वाराणसी से ऑनलाइन शिलान्यास किया था. नये टर्मिनल भवन पर 912 करोड़ रुपये खर्च होंगे. नया सिविल इन्क्लेव बन जाने के बाद सालाना 43 लाख हवाई यात्रियों के आवागमन की संभावना है. पिक आवर में तीन हजार पैसेजरों के ठहरने की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा 40 चेक इन काउंटर, 14 सेल्फ चेक कियोस्क, 12 ऑटोमेटिक ट्रे रिट्रीवल सिस्टम, 30 मेटल डिटेक्टर, पांच एरोब्रिज, चार कन्वेयर बेल्ट की सुविधा मिलेगी. वहीं सात कोड सी विमानों के ठहराव के लिये एप्रॉन का निर्माण कराया जायेगा.