Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा से गुरुवार को 12 विमानों की आवाजाही हुई. आज यहां से दिल्ली व मुंबई के लिये कुल आठ फ्लाइट का आवागमन हुआ. कोलकाता व हैदराबाद के बीच चार प्लेन उड़े. विदित हो कि दरभंगा से कुल पांच महानगरों के लिये विमान सेवा संचालित की जा रही है. इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद शामिल है. आज भी बेंगलुरु के लिये स्पाइसजेट की इकलौता विमान सेवा रद्द रही. बुधवार को दरभंगा से 14 फ्लाइट में 2079 लोगों ने सफर किये.
संबंधित खबर
और खबरें