जाले. मस्सा गांव में पिछले 10 वर्षों शांति देवी के मकान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी चलाने वाले मधुबनी जिला के साहरघाट थाना क्षेत्र के त्रिमुहान गांव निवासी सोनू कुमार ने स्थानीय थाना में मारपीट एवं लूटपाट से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 29 मार्च की दोपहर ढ़ाई बजे मस्सा गांव के ही गोपाल साह के पुत्र संगीत कुमार के साथ-साथ उसी गांव के अमित कुमार और राहुल कुमार तीनों नशे में धुत्त होकर सीएसपी पर पहुंचे और मारपीट करनी शुरू कर दी. सोनू का कहना है कि दो लड़का उसके कैश काउंटर से 16 लाख 68 हजार रुपए कैश लूटकर भाग गया. वहां पर खड़े योगेंद्र ठाकुर ने संगीत कुमार को पकड़ लिया और उसे एक कमरे में बंद कर दिया. डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और संगीत कुमार को एक बाइक के साथ हिरासत में ले ली. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अनुसंधान दिव्यांशु शेखर को दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें