Darbhanga News: खराब चापाकल व नल जल योजना की मरम्मत को जिले में उतारे गये 168 दल

Darbhanga News:जिले में पेयजल संकट के समाधान के लिए जिला प्रशासन क्रियाशील है.

By PRABHAT KUMAR | July 15, 2025 6:42 PM
feature

Darbhanga News: दरभंगा. जिले में पेयजल संकट के समाधान के लिए जिला प्रशासन क्रियाशील है. अपर समाहर्त्ता (आपदा प्रबंधन) सलीम अख्तर ने बताया कि पीएचइडी द्वारा मंगलवार को हनुमाननगर एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में 07-07, बहेड़ी में 13, बहादुरपुर एवं जाले में 10-10, सदर में 15, मनीगाछी एवं केवटी प्रखंड में 05-05, हायाघाट एवं तारडीह प्रखंड में 04-04, सिंहवाड़ा प्रखंड में 08, बेनीपुर प्रखंड में 33, अलीनगर प्रखंड में 12, बिरौल प्रखंड में 14, कुशेश्वरस्थान प्रखंड में 06, किरतपुर प्रखंड में 05, गौड़ाबौराम प्रखंड में 06 तथा घनश्यामपुर प्रखंड में 04 कुल 168 मरम्मति दल प्रतिनियुक्त किया गया है. दल, क्षेत्र के खराब चापाकलों एवं नल-जल योजना की मरम्मत कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version