Darbhanga News: दरभंगा. जिले में 143 रिक्त पदों पर पंचायत उपचुनाव काे लेकर मतदान 09 जुलाई की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. मतगणना संबंधित प्रखंड मुख्यालय में 11 जुलाई को सुबह 08 बजे से निर्धारित है. उपचुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष, भय मुक्त, शांतिपूर्ण संचालन के लिए जिला स्तर पर कुल 22 कोषांग का गठन जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह डीएम कौशल कुमार के निर्देश पर किया गया है. सभी सहायक निर्वाचित पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर भी कोषांग का गठन करते हुए उससे संबंधित प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है. कार्मिक कोषांग के वरीय प्रभारी एडीएम सलीम अख्तर बनाये गये हैं. कोषांग के नोडल एसडीसी अमृता कुमारी, डीइओ केएन सदा, डीआइओ आशुतोष नंदन सिंह हैं. इवीएम कोषांग के वरीय प्रभार में डीपीजीआरओ अनिल कुमार एवं नोडल पदाधिकारी के रूप में सदर डीसीएलआर संजीत कुमार, केवटी बीपीआरओ जयप्रकाश मंडल, बहादुरपुर बीपीआरओ प्रमोद कुमार हैं. सामग्री कोषांग के वरीय प्रभार में एडीएम कुमार प्रशांत, नोडल पदाधिकारी के रूप में एसडीसी पवन कुमार यादव, वृषभानु कुमारी, नामांकन कोषांग के वरीय प्रभार में एडीएम सलीम अख्तर, नोडल पदाधिकारी एसडीसी अमृता कुमारी, डीआइओ आशुतोष नंदन सिंह बनाये गये हैं. स्वीप कोषांग के वरीय प्रभारी डीडीसी स्वप्निल, नोडल पदाधिकारी के आइसीडीएस डीपीओ चांदनी सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नेहा कुमारी, वाहन कोषांग के वरीय प्रभार में डीडीसी स्वप्निल, नोडल पदाधिकारी डीटीओ विवेक चंद्र पटेल, एसडीसी निशांत कुमार, प्रशिक्षण कोषांग के वरीय प्रभार में एडीएम मनोज कुमार, नोडल पदाधिकारी डीएलओ बालेश्वर प्रसाद, डीइओ केएन सदा, एसडीसी पवन कुमार यादव, डीआइओ आशुतोष नंदन सिंह बनाये गये हैं. विधि व्यवस्था, अर्धसैनिक बल आवासन एवं अन्य व्यवस्था कोषांग के वरीय प्रभार में एडीएम राकेश रंजन, नोडल पदाधिकारी सदर, बेनीपुर एवं बिरौल एसडीओ एवं एसडीपीओ. आदर्श आचार संहिता कोषांग के वरीय प्रभार में एडीएम राकेश रंजन, नोडल पदाधिकारी सदर, बेनीपुर, बिरौल एसडीएम के अलावा पीआरडी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं. मीडिया कोषांग के वरीय प्रभार में डीपीजीआरओ अनिल कुमार, नोडल पदाधिकारी पीआरडी, निर्वाचन व्यय- लेखा अनुश्रवण कोषांग के वरीय प्रभार में नगर आयुक्त राकेश कुमार, नोडल पदाधिकारी राज्यकर संयुक्त आयुक्त प्रतिमा एवं ज्ञान देव प्रभाकर, जिला संचार योजना एवं डीइएमपी निर्माण कोषांग के वरीय प्रभार में एडीएम मनोज कुमार, नोडल पदाधिकारी जिला योजना पदाधिकारी शक्ति रंजन, मतदाता सूची मत पत्र एवं पेपर सील विखंडन कोषांग के प्रभारी एडीएम कुमार प्रशांत, टीओ शंभू कुमार आर्य, वज्रगृह मतगणना कोषांग के वरीय प्रभारी डीडीसी स्वप्निल, नोडल पदाधिकारी सदर एसडीएम, टीओ, भवन संरचना प्रमंडल एवं विद्युत आपूर्ति शहरी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता बनाये गये हैं. कार्मिक कल्याण कोषांग के वरीय प्रभारी डीएलओ बालेश्वर प्रसाद, नोडल पदाधिकारी डीडब्ल्यूओ, आइटी एप्लीकेशन, सुविधा समाधान सुगम कोषांग के वरीय प्रभारी एडीएम सलीम अख्तर, नोडल पदाधिकारी एसडीसी अमृता कुमारी, प्रेक्षक कोषांग के वरीय प्रभारी डीडीसी स्वप्निल, नोडल पदाधिकारी डीएसओ, एनडीसी, एसडीसी, मतदान केंद्र बुनियादी सुविधा कोषांग के वरीय प्रभारी एडीएम मनोज कुमार, डीइओ केएन सदा, आइसीडीएस डीपीओ चांदनी सिंह, लोक शिकायत समाधान कोषांग के वरीय प्रभारी डीपीजीआरओ अनिल कुमार, नोडल पदाधिकारी सदर एसडीएम, डिजिटल, वीडियो ग्राफी, वेब कास्टिंग, ओसीआर कोषांग के वरीय प्रभारी एडीएम मनोज कुमार, नोडल पदाधिकारी पीआरडी, मतपेटिका कोषांग के वरीय प्रभारी एडीएम मनोज कुमार, नोडल पदाधिकारी एसडीसी पवन कुमार यादव, वृषभानु चंद्रा, डीसीओ प्रेम कुमार शर्मा बनाये गये हैं. जिला पंचायत कार्यालय कोषांग में सहायक प्रशासी पदाधिकारी, प्रधान लिपिक, लिपिक, शिक्षक आदि को प्रतिनियुक्त किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें