Darbhanga News: दरभंगा. विभाग जितना भी प्रयास कर ले, किंतु शिक्षकों वेतन भुगतान समय पर होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश स्तर पर 25 जुलाई को जारी जिलावार आंकड़ा में विशिष्ट शिक्षकों एवं टीआरइ थ्री के तहत बहाल शिक्षकों का मई एवं जून 2025 का वेतन भुगतान अब तक नहीं हो सका है, जबकि जुलाई के भुगतान का अब समय आ गया है. आंकड़ों के मुताबिक इस दोनों कोटि के शिक्षकों में दरभंगा जिले में 3036 शिक्षकों का सफलतापूर्वक काउंसलिंग संपन्न कराया गया था. इसमें 2529 शिक्षकों का टेक्निकल ज्वाइनिंग किया गया. इसमें से मात्र 402 शिक्षकों का एचआरएमएस ऑन बोर्डिंग अब तक हुआ है, किंतु अब तक किसी भी शिक्षक का मई एवं जून का वेतन भुगतान नहीं हो सका है. हालांकि यह स्थिति प्रदेश के कई जिलों की है, किंतु अब कई जिले ऐसे भी है जिनका वेतन भुगतान का उपलब्धि स्तर अच्छा है. इसमें औरंगाबाद जिले के सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान कर दिया गया है. भोजपुर में 99, बांका में 98, अरवल में 94, कटिहार में 89, मुंगेर में 72 एवं अररिया में 69 प्रतिशत शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जा चुका है. दूसरी ओर दरभंगा सहित पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, किशनगंज, खगड़िया, मधुबनी, नालंदा, नवादा, पटना, शिवहर, वैशाली, सुपौल, सिवान जिला के किसी भी शिक्षक का वेतन भुगतान नहीं किया गया है. आवंटन के बावजूद शिक्षकों का वेतन भुगतान समय पर नहीं होना एक दुर्भाग्य स्थिति मानी जा सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें