Darbhanga:सीएसपी संचालक से मनीगाछी में 3.80 लाख की लूट

नेहरा थाना क्षेत्र के नहर चौक के नजदीक चौमुहाना पर सीएसपी संचालक से 3.80 लाख रुपया लूट कर अपराधी फरार हो गये.

By RANJEET THAKUR | August 1, 2025 8:51 PM
an image

मनीगाछी. नेहरा थाना क्षेत्र के नहर चौक के नजदीक चौमुहाना पर सीएसपी संचालक से 3.80 लाख रुपया लूट कर अपराधी फरार हो गये. घटना शाम लगभग 5.30 की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार बहेड़ा थाना क्षेत्र के अमेठी निवासी देव कुमार झा शिवराम चौक पर एसबीआइ का सीएसपी चलाते हैं. वे सकरी स्टेट बैंक से रुपए की निकासी कर बाइक से जा रहे थे. इसी बीच ग्लैमर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने नेहरा थाना क्षेत्र के पैठान कबई नहर चौक के पास चौमुहाने पर घेर कर हथियार के बल पर डिक्की में रखे 3. 80 लाख रुपए लूट लिये. थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लूट की घटना हुयी है. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया कि बैंक से जानकारी मिली है कि 2. 80 लाख रुपए की निकासी की गयी थी. लेकिन, सीएसपी संचालक तीन लाख 80 हजार की बात कह रहा है. इसकी भी जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version