मनीगाछी. नेहरा थाना क्षेत्र के नहर चौक के नजदीक चौमुहाना पर सीएसपी संचालक से 3.80 लाख रुपया लूट कर अपराधी फरार हो गये. घटना शाम लगभग 5.30 की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार बहेड़ा थाना क्षेत्र के अमेठी निवासी देव कुमार झा शिवराम चौक पर एसबीआइ का सीएसपी चलाते हैं. वे सकरी स्टेट बैंक से रुपए की निकासी कर बाइक से जा रहे थे. इसी बीच ग्लैमर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने नेहरा थाना क्षेत्र के पैठान कबई नहर चौक के पास चौमुहाने पर घेर कर हथियार के बल पर डिक्की में रखे 3. 80 लाख रुपए लूट लिये. थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लूट की घटना हुयी है. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया कि बैंक से जानकारी मिली है कि 2. 80 लाख रुपए की निकासी की गयी थी. लेकिन, सीएसपी संचालक तीन लाख 80 हजार की बात कह रहा है. इसकी भी जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें