दरभंगा में टैंक साफ करते समय तीन लोगों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटित हुई है जिसमें तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है. यह दुर्घटना उस समय हुई जब तीन व्यक्तियों ने अपने घर के शौचालय के सेप्टिक टैंक की सफाई का काम किया.
By Anshuman Parashar | October 15, 2024 6:38 PM
Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटित हुई है जिसमें तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है. यह दुर्घटना उस समय हुई जब तीन व्यक्तियों ने अपने घर के शौचालय के सेप्टिक टैंक की सफाई का काम किया. 38 वर्षीय सुशील कुमार राम, उनके भाई सुधीर राम और भतीजा नवल राम टैंक के ढक्कन के टूटने के कारण डूब गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जबकि संजय राम का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
मृतक के परिजनों ने बताया
परिजनों ने बताया कि मृतक सुशील कुमार राम जो पेशे से रिक्शा चालक थे. वो अपने शौचालय में पाइप लगाने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान टैंक का ढक्कन अचानक टूट गया जिससे वह भीतर गिर गए और डूबने लगे. उनको बचाने के प्रयास में उनके भाई सुधीर राम और भतीजा नवल राम भी टैंक में गिर गए. जब तक दोनों उन्हें बचाने की कोशिश करते तब तक तीनों की डूबने से मौत हो गई.
वही घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे सदर एसडीपीओ अमित कुमार और एसडीओ विकास कुमार ने आवश्यक जानकारी ली और हादसे की जांच की बात कही है. वही उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर हर सम्भव सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया. वही उन्होंने बताया कि सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस से दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि संजय राम का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों से पूछताछ चल रही है.
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.