Darbhanga : मुर्गा फार्म से 304 लीटर विदेशी शराब बरामद
हायाघाट थाना की पुलिस ने गुरुवार की दोपहर धोबोपुर बंसारा गांव में नाथू चौधरी के मुर्गा फार्म में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की.
By DIGVIJAY SINGH | May 22, 2025 9:58 PM
Darbhanga : हायाघाट. हायाघाट थाना की पुलिस ने गुरुवार की दोपहर धोबोपुर बंसारा गांव में नाथू चौधरी के मुर्गा फार्म में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. मुर्गा फार्म के एक रूम में 304 लीटर विदेशी शराब रखी हुई थी. हालांकि पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी नाथू चौधरी फरार हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रूदल कुमार ने बताया कि तस्कर चौधरी सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.