केवटी. वंशारा पंचायत के भरतपुर गांव में अनुसूचित जाति-जनजाति विशेष विकास शिविर का समापन शनिवार को कार्यक्रम प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कारिमा फिरदौस के नेतृत्व में हो गया. मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि गत अप्रैल से ही प्रखंड के 142 टोले में शिविर लगायी गयी. इसमें 6589 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 472 आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया. वहीं 4478 आवेदन का निष्पादन किया गया. 2111 आवेदन लंबित रह गये. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जॉब कार्ड सहित विभिन्न गरीब हितैषी योजनाओं के बारे में शिविर में लोगों को विस्तार से जानकारी दी गयी. मालूम हो कि प्रखंड के 26 पंचायत में अनुसूचित जाति के 13338 परिवार रहते हैं. अनुसूचित जनजाति प्रखंड क्षेत्र में नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें