Darbhanga News: बिरौल अनुमंडल के 639 भूमिहीन परिवारों को मिला जमीन का पर्चा

Darbhanga News:रविवार को अभियान बसेरा-2 के तहत अनुमंडल क्षेत्र के 639 भूमिहीन परिवारों के बीच जमीन का पर्चा वितरण किया गया.

By PRABHAT KUMAR | June 22, 2025 10:11 PM
an image

Darbhanga News: बिरौल. सुपौल बाजार स्थित प्रसाद चित्रालय विवाह भवन में रविवार को अभियान बसेरा-2 के तहत अनुमंडल क्षेत्र के 639 भूमिहीन परिवारों के बीच जमीन का पर्चा वितरण किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि बिरौल अनुमंडल के 639 बासविहीन परिवारों को पर्चा देने के साथ उनकी जमाबंदी भी कायम कर दी गयी है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर डॉ आंबेडकर समग्र विकास अभियान के तहत पात्र भूमिहीनों को चिन्हित कर पर्चा वितरण किया जा रहा है. अबतक 53 हजार से अधिक परिवारों को पर्चा दिया जा चुका है. पर्चाधारी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भी आवेदन कर सकेंगे. कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर भूमिहीन को जमीन मिले. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्पष्ट निर्देश है कि राज्य के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों का होगा. साथ ही वृद्धजन और दिव्यांग पेंशन को चार सौ रुपये से बढ़ाकर 11 सौ रुपये कर दिया गया है. प्रो. विनय चौधरी ने कहा कि सभी पर्चाधारियों की जमाबंदी शीघ्रता से पूरी हो. साथ ही बिजली, गैस, पानी समेत अन्य योजनाओं का लाभ भी जल्द मिले. डीएम कौशल कुमार ने कहा कि जिसको जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है, वे ईमानदारी से निभायें. कोई भी परिवार इससे वंचित नहीं रहे. घनश्यामपुर प्रखंड के 188, बिरौल के 120, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के 129, किरतपुर के 100, कुशेश्वरस्थान के 70 व गौराबौराम प्रखंड के 40 परिवार को जमीन का पर्चा मिला. कार्यक्रम का संचालन केशव चौधरी ने किया. मौके पर डीडीसी स्वप्निल, एसडीओ शशांक राज, एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी, डीसीएलआर मयंक सिंह, बीडीओ प्रदीप झा, सीओ आदित्य शंकर, बीजेपी पूर्वी जिलाध्यक्ष विनय पासवान आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version