बिरौल. सरकार की ओर से भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराने की योजना के तहत अनुमंडल में रविवार को 639 भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा दिया जाएगा. इसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. जानकारी देते हुए एसडीओ शशांक राज ने बताया कि अनुमंडल के सभी अंचलों से पात्र भूमिहीनों की सूची तैयार कर ली गयी है. इसमें सबसे अधिक घनश्यामपुर अंचल से 188, कुशेश्वरस्थान पूर्वी से 129, बिरौल से 120, किरतपुर से 100, कुशेश्वरस्थान से 70 व गौड़ाबौराम से सबसे कम 40 लाभार्थी चिन्हित किये गये हैं. इन लाभार्थियों के बीच 22 जून को सुपौल बाजार स्थित प्रसाद चित्रालय विवाह भवन परिसर में दिन के 11 बजे से पर्चा वितरण किया जायेगा. कार्यक्रम में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. इसके अलावा जिला के सांसद, विधायकगण व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. एसडीओ ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है, ताकि लाभार्थियों को समय पर पर्चा वितरण सुनिश्चित किया जा सके. इस घाेषणा से भूमिहीन परिवारों में खुशी का माहौल है.
संबंधित खबर
और खबरें