Darbhanga : कुशेश्वरस्थान. उत्पाद विभाग की टीम ने कुशेश्वरस्थान पुलिस के सहयोग से बुधवार को जाफरपुर गांव में छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शराब लदी एक मारुति सुजुकी कार (बीआर 33 एएस-2695) को जब्त कर लिया. गिरफ्तार तस्कर जाफरपुर निवासी राम नारायण यादव के पुत्र नरसिंह यादव व सखीचंद मांझी के पुत्र राम नारायण मांझी बताये गये हैं. थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम ने कुशेश्वरस्थान थाना की पुलिस के सहयोग से गुप्त सूचना पर जाफरपुर गांव में खड़ी एक मारुति सुजुकी कार की तलाशी ली. इस दौरान कार से विभिन्न ब्रांड की 87.060 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. साथ ही मौके पर ही नरसिंह यादव और राम नारायण मांझी को दबोच लिया गया. उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर धराये तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें