Darbhanga News: राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान से समाज में स्थायी रूप से बनेगा सौहार्दपूर्ण वातावरण

Darbhanga News:उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों, प्रशिक्षित मध्यस्थों और अधिवक्ताओं से प्रधान जिला जज ने कहा कि इस जनहितैषी कार्यक्रम से समाज में स्थायी रूप से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनेगा.

By PRABHAT KUMAR | July 17, 2025 10:20 PM
feature

Darbhanga News: दरभगा. 90 दिवसीय “राष्ट्र के लिए मध्यस्थता ” अभियान की सफलता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शिव गोपाल मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को न्यायालय परिसर स्थित मध्यस्थता भवन में बैठक हुई. उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों, प्रशिक्षित मध्यस्थों और अधिवक्ताओं से प्रधान जिला जज ने कहा कि इस जनहितैषी कार्यक्रम से समाज में स्थायी रूप से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनेगा. कटुता मिटेगी तथा नागरिक अपनी ऊर्जा को परिवार के उत्थान में लगायेंगे. समाज, राज्य और देश के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा.

पक्षकारों को आपसी कटुता से मिलेगा स्थायी निदान- दिवाकर

जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर ने कहा कि मध्यस्थता अभियान के तहत मुकदमा के पक्षकारों को आपसी कटुता से स्थायी निदान मिलेगी. पक्षकार सदेह उपस्थित होकर, अपने वादों का निष्पादन करा सकते हैं. बाहर रहने वाले पक्षकार भी वादों का निष्पादन ऑन लाइन करा सकते हैं. इस कार्य के लिए प्रशिक्षित मध्यस्थ उपलब्ध हैं.

13 प्रकार के मामले निदान के लिए किये गये सूचीबद्ध- आरती

प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने बताया कि अभियान के तहत 13 विभिन्न प्रकार के मामले निष्पादन के लिए सूचीबद्ध किये गये हैं. इनमें वैवाहिक वाद, दुर्घटना दावा वाद, घरेलू हिंसा, चेक बाऊन्स, वाणिज्यिक विवाद, सर्विस मैटर, सुलह योग्य आपराधिक मामले, उपभोक्ता मामले, ऋणवाद, बंटवारा वाद, निष्कासन वाद, भूमि अधिग्रहण वाद सहित अन्य प्रकार के दीवानी मामले शामिल हैं. इनका निष्पादन जिला स्तर पर गठित मध्यस्थता एवं सुलह परियोजना समिति के तहत की जा रही है. समिति के नोडल पदाधिकारी नागेश प्रताप सिंह हैं. वरीय मध्यस्थ जीतेंद्र नारायण झा ने भी विचार रखा. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्रधर मल्लिक व महासचिव कृष्ण कुमार मिश्रा ने अभियान में अधिवक्ताओं के सहयोग का आश्वासन दिया. मौके पर प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार पांडेय, राम झा, जुनैद आलम, मध्यस्थ अनिल प्रसाद, विष्णु कांत चौधरी, अनिता आनंद आदि मौजूद थे.

विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर दिया आवश्यक निर्देश

दूसरी ओर राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार शिव गोपाल मिश्र ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष पीयुष कमल दीक्षित, मध्यस्थता केंद्र के समन्वयक सह जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नागेश प्रताप सिंह, जुनैद आलम, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version