Darbhanga News: बिरौल. पड़री निवासी पशु चिकित्सक चंदन ठाकुर का रविवार को देवघर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 36 वर्षीय चंदन ठाकुर क्षेत्र में पशुओं के कुशल उपचार के लिए प्रसिद्ध थे. आसपास के कई गांवों में उनकी अच्छी पहचान थी. जानकारी के अनुसार वे पांच दिन पहले देवघर गए थे. रविवार को अचानक उनके सीने में तेज दर्द शुरू हुआ और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. साथ मौजूद कांवरियों ने उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी मृत्यु की खबर मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. मृतक की पत्नी और इकलौते पुत्र लव कुमार ठाकुर का रो-रोकर बुरा हाल है. घनश्याम राय ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार सिमरिया घाट पर किया जाएगा. ग्रामीणों ने एक कर्मठ और सेवाभावी व्यक्ति के असमय जाने पर गहरा दुःख प्रकट किया है.
संबंधित खबर
और खबरें