Darbhanga : केवटी. स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर मधुबनी जिला के पंडौल थाना क्षेत्र के पोखरशाम गांव में छापेमारी कर लूट मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. विदित हो कि कोयलास्थान निवासी किराना दुकानदार राजनंदन यादव ने 13 अक्तूबर 2024 को लूट का मामला दर्ज कराया था. बताया था कि दुकान बंद कर घर जाने के दौरान रात में हवाई अड्डा के निकट दो बाइक सवार घेरकर बाइक व एक मोबाइल लूटकर फरार हो गया. इस बावत थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि लूट मामले में शामिल रोशन कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीएचसी में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसके अलावा वे घटना में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ रहे. चोरी से बिजली जलाते तीन धराये, कांड अंकित केवटी. बिजली विभाग के जेइ कमलेश कुमार के नेतृत्व में कर्मियों ने रैयाम थाना क्षेत्र के छाछा गांव छापेमारी कर तीन घरों में चोरी से बिजली का उपयोग करते पकड़ लिया. जेइ ने बताया कि छात्रा निवासी दिगु झा, परम ठाकुर तथा रामसागर पासवान आवासीय घर में चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे थे. इन सभी पर आर्थिक दंड लगाने के बाद रैयाम थाना में मामला दर्ज कराया गया है. छापेमारी दल में मानव बल राहुल कुमार झा, सूरज कुमार तथा सकलदेव यादव शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें