Airport in Bihar : दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट पर जल्द ही विमानों की संख्या बढ़ाई जायेगी. अभी दरभंगा एयरपोर्ट से प्रतिदिन 16 फ्लाइट की सेवा है. इसे बढ़ा कर 22 करने का निर्देश दिया गया है. जिला विकास समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में दरभंगा एयरपोर्ट के निदेशक नावेद नजीम ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि एयरपोर्ट के विकास का काम तेजी से चल रहा है. उन्होंने बताया 24 एकड़ की घेराबंदी पूरी हो चुकी है. नाइट लैंडिंग के लिए काम चल रहा है. निदेशक ने एयरपोर्ट पर सभी सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस के लिए अनुरोध किया. इसके बाद समिति के अध्यक्ष सांसद गोपालजी ठाकुर ने सिविल सर्जन को जल्द एंबुलेंस उपलब्ध करानेका निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें