Darbhanga News: दरभंगा. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की ओर से मार्च में समर शेड्यूल जारी किया गया था. इसके तहत अकासा कंपनी को दिल्ली के लिए दो व मुंबई के लिए एक स्लॉट दिया गया. वर्तमान में कंपनी की ओर से दिल्ली व मुंबई के लिये एक- एक विमान का परिचालन किया जा रहा है. बाकी दिल्ली के लिये एक फ्लाइट का सर्विस देना है. इसे लेकर कंपनी की ओर से कोशिश की जा रही है. जानकारी के अनुसार दिल्ली में विमानों के आवागमन की संख्या अधिक होने के मद्देनजर गाजियाबाद से फ्लाइट के परिचालन पर काम चल रहा है. इसे लेकर कंपनी के अधिकारियों द्वारा विभागीय प्रक्रिया पूरी की जा रही है. बताया जा रहा है कि अगर सब कुछ सामान्य रहा, तो जल्द ही एक स्लॉट के लिये दरभंगा- गाजियाबाद के बीच बुकिंग शुरू की जा सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें