ऑर्केस्ट्रा से लौट रही डांसर को टेंपो से बाल पकड़कर खींचा, छेड़खानी से तंग युवती ने तीन मनचलों को मारा चाकू
Bihar Crime: बिहार के दरभंगा में ऑर्केस्ट्रा से लौट रही एक डांसर के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. रास्ते में कुछ युवकों ने उसे टेंपो से खींचकर न सिर्फ छेड़खानी की, बल्कि बेरहमी से उसकी पिटाई भी कर दी. बचाव में डांसर ने चाकू से तीन युवकों पर हमला कर दिया, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
By Abhinandan Pandey | May 10, 2025 10:32 AM
Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसमें ऑर्केस्ट्रा से लौट रही डांसर पर कुछ युवकों ने रास्ता रोककर छेड़खानी की और मारपीट की. घटना में युवती ने आत्मरक्षा में चाकू से हमला किया, जिससे तीन युवक घायल हो गए. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसकी आंत बाहर आ गई. वहीं, पिटाई से घायल हुई डांसर की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है.
ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में परफॉर्म कर घर लौट रही थी युवती
पीड़िता की पहचान गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली 20 वर्षीय खुशी कुमारी के रूप में हुई है. जो वर्तमान में घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पुनहद गांव में किराये के मकान में रहती थी. गुरुवार की रात वह बिरौल थाना के पोखराम गांव में एक उपनयन संस्कार में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में परफॉर्म कर रही थी. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह अन्य कलाकारों और उद्घोषक के साथ टेंपो से वापस लौट रही थी.
टेंपो घेर युवकों ने बाल पकड़कर बाहर निकाला
विशनपुर गाछी के पास जैसे ही टेंपो पहुंचा, आधा दर्जन से अधिक युवकों ने वाहन को घेर लिया और खुशी को बाल पकड़कर टेंपो से बाहर खींच लिया. आरोप है कि युवकों ने डांसर के साथ छेड़खानी की और फिर बुरी तरह पिटाई की. जान बचाने के लिए खुशी ने अपने पास मौजूद चाकू से वार किया, जिसमें तीन युवक शिवम मिश्रा (19), सत्यम मिश्रा (18) और शिवम सिंह (20) घायल हो गए.
ऑर्केस्ट्रा देखकर लौट रहे थे युवक
जख्मी युवक दावा कर रहे हैं कि वे सिर्फ ऑर्केस्ट्रा देखकर लौट रहे थे और खुशी को पिटते देख बचाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान उन पर चाकू से हमला हो गया. हालांकि, खुशी ने अपने बयान में स्पष्ट रूप से आत्मरक्षा की बात कही है. घायल युवती और सभी युवक दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) में भर्ती हैं. घटना के बाद ऑर्केस्ट्रा चालक मौके से फरार हो गया.
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.