Darbhanga News: दरभंगा. बिहार लोक सेवा आयोग की सहायक अभियंता (असैनिक) प्रतियोगिता परीक्षा 17, 18 एवं 19 जुलाई को शहर के 16 केंद्रों में होगी. परीक्षा दो पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं एक बजे से दो बजे तक आयोजित की जायेगी. समाहरणालय में अपर समाहर्ता सलीम अख्तर ने केंद्राधीक्षक, जोनल दंडाधिकारी, स्टेटिक दंडाधिकारी को ब्रीफिंग किया. कहा कि परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक सहित सभी कर्मी सुबह 08 बजे तक उपस्थित हो जायेंगे. हर परीक्षा कक्ष / हॉल में प्रथम 24 अभ्यर्थियों या उससे कम पर दो वीक्षक प्रतिनियुक्त होंगे. प्रत्येक अतिरिक्त 24 अभ्यर्थियों के लिए एक अतिरिक्त वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें

