Bihar News: ATM कार्ड बदलने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दरभंगा से दबोचे गए मुजफ्फरपुर के दो बदमाश
Bihar News: दरभंगा पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक बाइक, दो मोबाइल और दो एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं. पूछताछ में अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है
By Anand Shekhar | October 6, 2024 9:40 PM
Bihar News: दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के मधुबनी बिस्फी मोड़ के निकट स्थित एटीएम से मुजफ्फरपुर जिले के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों एटीएम कार्ड बदलकर रुपये उड़ाने वाले गिरोह से जुड़े हुए है. पकड़ाये बदमाशों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाने के कुशीहरपुर रमणी निवासी रत्नेश तिवारी उर्फ जूली, मीनापुर के पानापुर थाना क्षेत्र के मोरसन रतन निवासी विनोद राय के पुत्र मिथुन कुमार के रूप में की गयी है.उनके पास से पुलिस ने बाइक, दो मोबाइल एवं दो एटीएम कार्ड बरामद किया है.
गिरोह में जुड़े हैं 70 से 90 बदमाश
बताया जाता है कि दोनों अपराधी उत्तर बिहार के सबसे बड़े एटीएम बदलकर पैसे उड़ाने वाले गिरोह से जुड़े हैं. कांटी और मीनापुर के इस गिरोह में 70 से 90 अपराधी शामिल हैं, जो एटीएम बदलकर पैसे उड़ाते हैं.
दोनों पर पहले से कई मामले हैं दर्ज
दरभंगा सदर-टू एसडीपीओ ज्योति ने बताया कि दोनों का आपराधिक इतिहास है. रत्नेश तिवारी मुजफ्फरपुर नगर थाना कांड संख्या 664/23, कांटी थाना कांड संख्या 618/20, पूर्वी चंपारण के मधुबन थाना कांड संख्या 29/22 व दरभंगा कोतवाली थाना कांड संख्या 11/24 का आरोपित है. मिथुन कुमार सिमरी थाना कांड संख्या 11/24 का आरोपित है.
पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, तो गिरफ्तार हुए दोनों
जाले थाना क्षेत्र के पौनी निवासी हरि सहनी से कमतौल पीएनबी में कार्ड बदलकर 37 हजार रुपये निकासी का मामला दर्ज होते ही पुलिस टीम को जल्द मामले का उद्भेदन के लिए सक्रिय किया गया. एटीएम के इर्द-गिर्द सादे लिबास में पुलिस की तैनाती कर चौकसी बढ़ायी गयी. शनिवार की शाम कमतौल-बिस्फी मोड़ वाले एटीएम से पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया.
पूछताछ में दोनों ने कार्ड बदलकर रुपये निकासी के अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. बताया कि गिरोह में कई लोग शामिल हैं, जो भोले-भाले लोगों से कार्ड बदलकर रुपये की निकासी करने का काम करते हैं. कमतौल में भी घटना को इन लोगों ने ही अंजाम दिया था. टीम में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार, अनि आरएस पांडेय व पुलिस बल शामिल थे.
इस वीडियो को भी देखें: एक साल में हमास-इजराइल जंग से किसे कितना हुआ नुकसान
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.