Darbhanga News: दरभंगा. मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के प्रति जागरूकता को लेकर जदयू जिला अध्यक्ष ईश्वर मंडल व नगर जिला अध्यक्ष माधव झा के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गयी. मनोकामना मन्दिर परिसर से रेलवे स्टेशन, दोनार, कपूरी चौक, नाका छह, मिर्जापुर चौक होते हुए पुनः सभी मनोकामना मंदिर परिसर लौटे. जिला संगठन प्रभारी केदारनाथ भंडारी ने कहा कि एक भी सही मतदाता सूची में नहीं छूटना चाहिये और एक भी फर्जी मतदाता सूची में नहीं रहे. यह हम सबको देखना है. लोगों को भी यह बात बतानी है. जिला अध्यक्ष ईश्वर मण्डल ने सभी लोगों को मतदाता पुनरीक्षण में भाग लेकर स्वस्थ चुनाव करा कर पुन नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने को कहा. नगर जिला अध्यक्ष माधव झा ने कहा कि साइकिल रैली के माध्यम से आम नागरिकों को जागरूक किया गया है. रैली में सुधीर राय, मदन प्रसाद राय, कमरे आलम, अशोक सिंह, अजय सत्संगी, राकेश रौशन यादव, रविन्दर यादव, मनोज साह, विजय जलान, श्याम मण्डल, शशि चंद्र पटेल, राजीव कुमार सिंह, नागेंद्र पासवान, सुनील कुमार पप्पू, विनोदान्द झा, प्रदीप महतो, कन्हैया साह, अवन कुमार राय आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें