Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. बाबा कुशेश्वरनाथ धाम में सावन की पहली सोमवारी पर ही भक्तों का रेला उमड़ पड़ा. पूरी बाबा नगरी श्रद्धालुओं से पट गयी. मुंह अंधेरे सुबह दो बजे से ही शिवभक्तों की कतार लगनी शुरू हो गयी. सुबह तीन बजे प्रधान पूजा के बाद मंदिर का पट आम भक्तों के लिए खोल दिया गया. दोपहर विश्राम तक अनवतर जलाभिषेक जारी रहा. विश्राम के बाद पुनः देर शाम तक बाबा की जलाभिषेक चलता रहा. ॐ नमः शिवाय, हर-हर बमबम, बोल बम बोल बम के जयकारों से शिवनगरी गूंजता रहा. कुशेश्वरस्थान-फुलतोड़ा एसएच 56 बन जाने से खगड़िया, भागलपुर, अररिया, बेगूसराय, सहरसा सहित पूर्वांचल के अन्य जिलों के श्रद्धालुओं के आने से भीड़ में इस बार अधिक इजाफा दिखा. मधुबनी जिले के लखनपट्टी की अन्नू देवी, धवोलिया की फूल कुमारी, नालंदा के राजा कुमार, विनीत कुमार, अनुपम कुमारी, प्रवीण साहु, ताजपुर की मिक्की कुमारी, पड़ोसी देश नेपाल राजविराज की कंचन कुमारी ने बताया कि पहली सोमवारी पर इतनी भीड़ के बाद भी बहुत परेशानी नहीं हुई. दंड प्रणाम देते पहुंचे शिवभक्त नालंदा के अनुपम कुमारी के प्रवीण कुमार साहु ने बताया कि बाबा कुशेश्वरनाथ ने मेरी मन्नत पूरी की है, इसीलिए शिवनगरी पहुंचा हूं. बाबा से जो भी भक्त सच्चे मन से जो भी मांगते है, उसे निश्चित ही बाबा कुशेश्वरनाथ पूरी करते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें