Darbhanga News: नेहरू स्टेडियम से मनोकामना मंदिर तक आज शाम निकलेगी बजरंग शोभा यात्रा

Darbhanga News: कार्यक्रम में साफा पहने हनुमान भक्त आकर्षण का केंद्र होंगे. चार घोड़े, चार ट्रॉली की सहभागिता होगी.

By PRABHAT KUMAR | July 19, 2025 5:55 PM
feature

Darbhanga News: दरभंगा. रविवार की शाम चार बजे नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय के मुख्य द्वार स्थित महावीर मंदिर से लोहियाचौक, नाका छह, नाका पांच, मिर्जापुर, आयकर चौराहा होते हुए राज परिसर स्थित मनोकामना मंदिर तक बजरंग शोभा यात्रा निकाली जायेगी. यह जानकारी अखिल भारतीय हिन्दू जागरण सेवा समिति के संस्थापक सह पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने दी है. बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाञ पुरुष हनुमान भक्त भाग लेंगे. कार्यक्रम में साफा पहने हनुमान भक्त आकर्षण का केंद्र होंगे. चार घोड़ा, चार ट्रॉली की सहभागिता होगी. पूरी राह भजन कीर्तन होता चलेगा. शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये जगह- जगह मीठे जल आदि की स्थानीय लोग व्यवस्था कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version