Darbhanga News: तारडीह. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को बीडीओ तथा सीओ ने कई बूथों का भौतिक सत्यापन किया. इस दौरान अधिकारियों ने बूथों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. बूथों पर बिजली, पानी, रैंप, छायादार स्थान, पंहुच पथ आदि का ककोढ़ा तथा राजा खरबार पंचायत में भौतिक सत्यापन किया. बीडीओ प्रीति कुमारी ने बताया कि क्रमवार बूथों का पूर्व में भी भौतिक सत्यापन किया गया था. पुनः सत्यापन कर फाइनल सूची बनायी जा रही है. इसके साथ ही अधिकारियों ने भेरियाराही कमला बलान नदी व बांध का भी मुआयना किया.
संबंधित खबर
और खबरें