Darbhanga : दरभंगा. सात ज्योर्तिलिंग एवं तीर्थ स्थल शिरडी की यात्रा के लिए आइआरसीटीसी भारत गौरव ट्रेन की शुरूआत कर रही है. यह गाड़ी 31 मई को धनबाद से खुलेगी. 12 रात एवं 13 दिन के सफर के बाद 12 जून को वापस लौटेगी. यात्रा के दौरान उज्जैन महाकालेश्वर, द्वारका नागेश्वर, सोमनाथ, शिरडी, नासिक त्र्यंबकेश्वर, पूणे भीमाशंकर, औरगाबांद घृष्णेश्वर का श्रद्धालुओं को दर्शन करायेगी. स्लीपर क्लास के लिए प्रति व्यक्ति 23 हजार 575 रुपये तथा एसी थ्री श्रेणी के लिए 39 हजार 990 रुपये लगेंगे. श्रेणी के अनुसार होटल में रात्रि विश्राम कराया जायेगा. सुबह, दोपहर एवं रात का शाकाहारी भोजन के साथ सुबह-शाम चाय दी जायेगी. कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी एवं टूर एक्सपर्ट रहेंगी. आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि इसकी बुकिंग बेबसाइट या दूरभाष पर कर सकते हैं. अधिकृत एजेंट भी बर्थ बुक कर सकते हैं. यह ट्रेन धनबाद से हजारीबाग, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर यात्रियों के सवार होने के लिए रूकेगी.
संबंधित खबर
और खबरें