शादी के 13 दिन बाद हादसे ने छीन ली जिंदगी, ससुराल जाते वक्त बोलेरो की टक्कर से युवक की मौत

Bihar Accident: दरभंगा में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में शादी के महज 13 दिन बाद एक नवविवाहित युवक की मौत हो गई. ससुराल जा रहे बादल मुखिया को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है.

By Abhinandan Pandey | June 20, 2025 11:32 AM
an image

Bihar Accident: बिहार के दरभंगा जिले में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक नया घर बसने से पहले ही उजाड़ दिया. शिवनगर निवासी 23 वर्षीय बादल मुखिया की मौत तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से हो गई. हादसा दरभंगा-कुशेश्वरस्थान मुख्य मार्ग पर गोदाम टोल दाथ मंदिर के पास हुआ. बादल की अभी 13 दिन पहले 6 जून को शादी हुई थी, और गुरुवार को वे अपने ससुराल जा रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही बाइक चक्के में फंस गई और बादल की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद बोलेरो का ड्राइवर गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गया.

ससुराल वालों ने गिफ्ट की थी बाइक

बादल को बाइक उनकी शादी में ससुराल वालों ने गिफ्ट की थी. अभी बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी. जैसे ही हादसे की खबर परिवार को मिली, मां, पत्नी और अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था. हर किसी की आंखें नम थीं और इलाके में शोक का माहौल छा गया.

ससुर बच्चे लाल सहनी ने कहा, “मेरे दामाद बादल सिर्फ दो किलोमीटर की दूरी तय कर ससुराल आ रहे थे, लेकिन वो हमारी बेटी का साथ हमेशा के लिए छोड़ गए. बेटी के हाथों की मेहंदी भी अभी नहीं छूटी थी… भगवान ने हमारा सब कुछ छीन लिया.”

पुलिस ने क्या कहा?

बिरौल थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया गया है. ड्राइवर की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. फिलहाल पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Khan Sir का खास भोज: शादी का भोज सिर्फ बेटियों के नाम! लड़कों के लिए है यह अलग इंतजाम…

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version