अंतिम संस्कार से लौट रही थीं गोतनियां, ट्रक ने ले ली जान
मृतकों की पहचान अयूबनगर ठेका टोल निवासी संजिदा खातून (50), फिरोजा खातून (50) और ई-रिक्शा चालक विकास मंडल (30) के रूप में की गई है. घायल महिला नदीमा खातून (45) को सकरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ये महिलाएं आपस में गोतनी थीं और रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौट रही थीं.
ट्रक ने ई-रिक्शा को 100 मीटर तक घसीटा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दरभंगा से मधुबनी की ओर जा रहे ट्रक का अचानक चक्का फट गया. ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ई-रिक्शा में भिड़ गया और उसे करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई.
स्थानीय निवासी मो. मुंतजिर ने बताया, “ट्रक ने डिवाइडर से टकराने के बाद चक्का फाड़ दिया, फिर ई-रिक्शा को रौंदते हुए काफी दूर तक घसीटता ले गया. एक महिला का पैर पूरी तरह कट चुका था, हालत बेहद वीभत्स थी.”
ससुराल जा रहा था चालक, रास्ते में मिल गई थी सवारी
मृत ई-रिक्शा चालक विकास मंडल अपने ससुराल पत्नी को लाने जा रहा था. परिजनों का कहना है कि संभवतः रास्ते में महिलाओं को देखकर उन्हें लिफ्ट दे दी थी. विकास के भतीजे अमन ने बताया, “बॉडी की हालत इतनी खराब थी कि देख भी नहीं पा रहे थे.”
मौके से फरार ट्रक चालक, पुलिस ने गाड़ियां जब्त की
घटना की जानकारी मिलते ही भालपट्टी और सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. पुलिस ने ट्रक और ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष रवि चौधरी ने बताया कि ट्रक चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. गाड़ी कहां की है, इसका भी पता लगाया जा रहा है. इस भीषण हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है.
Also Read: सांसद उपेंद्र कुशवाहा को फिर मिली जान से मारने की धमकी, कहा- राजनीति मत करो, हम छोड़ने वालों में से नहीं हैं…