Bihar : बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव को जेल, इस मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा
Bihar : विधायक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे कोर्ट में अपील करने गए थे लेकिन अदालत ने उन्हें 24 घंटे की कस्टडी में भेजने का आदेश दे दिया है. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
By Paritosh Shahi | May 22, 2025 6:06 PM
Bihar : दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव को दरभंगा व्यवहार न्यायालय ने एक पुराने मामले में दो दिनों की कस्टडी में भेज दिया है. यह फैसला न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर (ADJ-3) एमपी/एमएलए कोर्ट ने सुनाया.
क्या है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह मामला एक पुरानी मारपीट की घटना से जुड़ा है. इसे लेकर विधायक मिश्रीलाल यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में पहले ही कोर्ट ने उन्हें तीन महीने की सजा सुनाई थी. 23 मई को इस केस में सजा के बिंदु पर सुनवाई होनी थी. विधायक उसी सिलसिले में अपील दाखिल करने के लिए अदालत पहुंचे थे.
इस फैसले के बाद से राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है. अब आगे की सुनवाई में अदालत यह तय करेगी कि सजा पर कोई राहत मिलेगी या नहीं. फिलहाल विधायक को जेल भेज दिया गया है और वह दो दिन की कस्टडी में रहेंगे.
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.