Bihar Crime: होटल में मटन की जगह बीफ बिरयानी परोसने पर भारी बवाल, जमकर मारपीट के बाद पहुंची पुलिस

Bihar Crime: बिहार के दरभंगा जिले से खबर सामने आई है, जहां होटल में खाना परोसने को लेकर जमकर विवाद हुआ. दरअसल, ग्राहकों की ओर से मटना बिरयानी ऑर्डर किया गया था. लेकिन, कर्मचारी ने बीफ बिरयानी परोस दिया. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हो गई. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

By Preeti Dayal | May 27, 2025 2:20 PM
an image

Bihar Crime: बिहार के दरभंगा में ग्राहक और होटल कर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई. विवाद की शुरुआत तब हुई जब ग्राहक ने मटन बिरयानी का ऑर्डर दिया. लेकिन, ग्राहक का आरोप है कि, होटल वाले ने मटन बिरयानी की जगह बीफ बिरयानी परोस दिया. जिसकी शिकायत करने के बाद विवाद इतना बढ़ा कि मामला मारपीट, गाली-गलौज तक पहुंच गया. जब इस बात की शिकायत ग्राहक के द्वारा मब्बी थाना को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया. वहीं, नगर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि, दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन दिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई होगी.

मटन की जगह दिया बीफ बिरयानी

जानकारी के मुताबिक, मब्बी थाना क्षेत्र के शीशो रोड स्थित स्पार्की में ग्राहक मो. राशिद अपने रिश्तेदारों के साथ होटल में मटन बिरयानी खाने गए थे. लेकिन, टेबल पर उन्हें जो बिरयानी दी गई, वह बीफ बिरयानी निकली. जिसके बाद बिना खाना खाये, खाना का बिल चुकता कर इसकी शिकायत होटल स्टाफ से की. जिस पर होटल स्टाफ ने ग्राहक के साथ उल्टा गाली-गलौज की और मारपीट करने लगे. जिस पर ग्राहक राशिद की ओर से होटल स्टाफ सद्दाम, दानिश फरीद, शोएब खान, जिशान, तुफैल खान समेत करीब दो दर्जन अज्ञात कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है. वहीं, दूसरी ओर होटल के कर्मचारी मो. तुफैल ने भी मो. राशिद और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

विवाद को लेकर तनाव की स्थिती

वहीं, स्थानीय लोगों की माने तो, होटल में खाना के विवाद को लेकर हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती है. लेकिन, होटल मालिक की दबंगता के कारण ना तो लोग बोल पाते हैं और ना ही प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई होती है. पुलिस होटल में लगे CCTV फुटेज की जांच करेगी तो वास्तविकता खुद स्पष्ट हो जाएगी.

खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

इधर, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि, मब्बी थाना क्षेत्र के शीशो रोड स्थित स्पार्की में ग्राहक और होटल के कर्मियों के बीच मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है. घटना के कारण को जानने के लिए सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला जा रहा है. जांच के बाद जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: तेज विवाद के बीच लालू परिवार में गूंजी किलकारी, तेजस्वी यादव को ममता बनर्जी ने दी शुभकामनाएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version