दरभंगा में डीजे बजाने के विवाद में महिला सहित दो को मारी गोली, जहानाबाद में सैनिक की पत्नी पर अंधाधुंध फायरिंग

Bihar Crime: दरभंगा में डीजे बजाने के विवाद में महिला सहित दो को गोली मारी गयी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. वहीं जहानाबाद में सैनिक की पत्नी पर अंधाधुंध फायरिंग की गयी है.

By Radheshyam Kushwaha | April 24, 2025 8:54 AM
feature

Bihar Crime: बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल थाना स्थित मानिकपुर गांव से बड़ी खबर आ रही है, जहां पर डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बुधवार की देर रात एक महिला समेत दो लोगों को गोली मार दी गई. दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. घायल महिला की पहचान शत्रुघ्न चौधरी की पत्नी सुनीता देवी एवं उनके देवर नंदन चौधरी के रूप में हुई है.

दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद शुरू हो गयी मारपीट

जानकारी के अनुसार, सोमवार को ग्रामीण बेचन चौधरी के बेटे की शादी थी. बारात के दौरान डीजे को बीच सड़क पर तेज आवाज में बजाया जा रहा था. इसी बीच शत्रुघ्न चौधरी ने सड़क जाम होने की बात कहते हुए डीजे हटाने की मांग की थी. इसी बात को लेकर पहले दोनों पक्षों में कहासुनी और फिर मारपीट हुई थी. बुधवार की देर रात बेचन चौधरी अपने तीन-चार साथियों के साथ शत्रुघ्न चौधरी के घर पर पहुंचा. गाली-गलौज करने लगा. बात बढ़ने पर हमलावरों ने पिस्टल से फायरिंग कर दी. इससे सुनीता देवी और नंदन चौधरी को गोली लग गई. परिजन दोनों को आनन-फानन में डीएमसीएच लेकर पहुंचे, वहां उनका इलाज जारी है. घटना के संबंध में शत्रुघ्न चौधरी ने बताया कि यह हमला पहले से रची गई साजिश का हिस्सा है.

जहानाबाद के मौर्य नगर में सैनिक की पत्नी पर अंधाधुंध फायरिंग

जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के मौर्य नगर में बुधवार को आर्मी जवान की पत्नी को अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग जुटे तो डायल 112 की पुलिस को जानकारी दी गयी जिसके बाद पहुंची पुलिस ने गोली से घायल सैनिक शिवशंकर यादव की पत्नी पुष्पा देवी (30 वर्ष) को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. महिला को गोली जबड़े में लगी है. हालांकि घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. घटना की जानकारी मिलने के बाद दल-बल के साथ पहुंचे नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने घर के पीछे से एक कट्टा और दो कारतूस बरामद किया है. घटना उस वक्त हुई, जब महिला अपने पति और 8 वर्ष की बच्ची के साथ घर में सोई थी.

Also Read: सहरसा-लोकमान्य तिलक अमृत भारत एक्सप्रेस का इस स्टेशन पर भी होगा ठहराव, रेलवे ने जारी की अधिसूचना

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version