Bihar Election 2025: चुनाव को लेकर एक्शन मोड में कांग्रेस, 15 मई से ‘न्याय संवाद यात्रा’ शुरू करेंगे राहुल

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी एक्शन मोड में है. 'नौकरी दो, पलायन रोको' यात्रा के बाद अब कांग्रेस 'न्याय संवाद यात्रा' की शुरुआत करने जा रही है.

By Rani | May 13, 2025 5:38 PM
feature

Bihar Election 2025: बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां जोरों पर है. इस चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी एक बार फिर एक्शन मोड में आ गई है. कांग्रेस पार्टी ‘नौकरी दो, पलायन रोको’ यात्रा के बाद अब ‘न्याय संवाद यात्रा’ की शुरुआत करेगी. इस अभियान का मूल उद्देश्य छात्रों, युवाओं, किसानों और वंचित वर्गों से सीधा संवाद स्थापित करना है. इसकी जानकारी मंगलवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में दी.

कन्हैया कुमार संभालेंगे दूसरा चरण

इस यात्रा के दूसरे चरण की कमान कन्हैया कुमार ही संभालेंगे. इस बारे में उन्होंने बताया कि यह संवाद यात्रा राज्य के सामाजिक और आर्थिक न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम होगी. यात्रा में जातीय जनगणना के बाद आरक्षण की 50% सीमा समाप्त करने और निजी क्षेत्र में आरक्षण को लागू करने जैसे मुद्दे भी उठाए जाएंगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा की हालत यह है कि तीन साल की डिग्री तीन साल में भी नहीं मिलती. इस नई यात्रा के ज़रिए कांग्रेस पार्टी सीधे जनता से जुड़कर उन्हें अपने एजेंडे और नीतियों की जानकारी देगी. इससे आने वाले चुनावों में माहौल बनाने की रणनीति स्पष्ट दिखाई देती है.

15 मई को दरभंगा से शुरू होगी यात्रा

कन्हैया कुमार ने बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 15 मई को बिहार के दरभंगा में छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए इस यात्रा की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वे राज्य की शिक्षा व्यवस्था, आरक्षण नीति और जातीय जनगणना जैसे मुद्दों पर बात करेंगे. बिहार की प्रगति के बिना देश की प्रगति संभव नहीं है. यहां की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करना बेहद जरूरी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राज्य के 60 से अधिक जगहों पर संवाद की तैयारी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दरभंगा में संवाद के समय कांग्रेस पार्टी के देश स्तरीय नेता और कार्यकर्ता राज्य के 60 से अधिक स्थानों पर छात्रों, युवाओं और किसानों से संवाद करेंगे. विभिन्न एससी-एसटी और ईबीसी हॉस्टलों में जाकर जमीनी हालात समझने और सुझाव लेने का कार्यक्रम तय किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: मुस्लिम बनकर 6 साल से मस्जिद में रहा रहा था इनामी बदमाश, पुलिस ने दबोचा

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version