Bihar Flood: दरभंगा में फिर उफनायी बागमती, पीपा पुल का डायवर्सन ध्वस्त…

Bihar Flood बागमती नदी पर बने पीपा पुल के ध्वस्त होने से ग्रामीण क्षेत्र का शहरी क्षेत्र से सहज संपर्क कट गया है. स्कूली बच्चों, कार्यालयों में काम करने वाले, दिहाड़ी मजदूर से लेकर बाजार आने-जाने वालों का आवागमन ठप हो गया है.

By RajeshKumar Ojha | August 10, 2024 10:27 AM
an image

Bihar Flood दरभंगा में बागमती नदी फिर उफना गयी है. पिछले दो दिनों में जलस्तर में पांच फुट वृद्धि हो गयी है. पानी बढ़ने से महाराजी पुल निर्माण के दौरान आवागमन के लिए बनाया गया पीपा पुल भी ध्वस्त हो गया है. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पीपा पुल को जोड़ने के लिए लगायी गयी चचरी का कनेक्शन प्वाइंट पानी में डूब गया है.

30 हजार की आबादी प्रभावित

इससे बागमती नदी के पश्चिमी भाग के अलावा ग्रामीण क्षेत्र का शहरी क्षेत्र से सहज संपर्क कट गया है. स्कूली बच्चों, कार्यालयों में काम करने वाले, दिहाड़ी मजदूर से लेकर बाजार आने-जाने वालों का आवागमन ठप हो गया है. करीब 30 हजार की आबादी प्रभावित हो गयी है.

ये भी पढ़ें.. Naag Panchami 2024: समस्तीपुर में दिखा ये नजारा, नागपंचमी पर गले में सांप बांधाकर निकले लोग

नदी के जलस्तर में वृद्धि से बढ़ा टेंशन
पुराने महाराजी पुल के जर्जर होने के कारण यहां नये पुल का निर्माण विभाग कर रहा है. निर्माण के दौरान आवागमन के लिए पीपा पुल बना दिया गया. जुलाई के शुरू में जलस्तर में वृद्धि के बाद पीपा पुल के बीच में ऊपर उठ जाने के कारण तत्काल आवागमन के लिए बांस की चचरी दोनों किनारों पर बना दी गयी. अब वह भी ध्वस्त हो गया है. इससे लोगों की परेशानी के साथ चिंता बढ़ गयी है. नदी के जलस्तर में तेज वृद्धि ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है.


शहर सहित ग्रामीण इलाके के लोग प्रभावित
बागमती नदी के पश्चिमी भाग अवस्थित वार्ड आठ, नौ व 23 के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के सिमरा, नेहालपुर, चतरिया, मब्बी आदि गांव के लोगों के लिए आवागमन में समस्या उत्पन्न हो गयी है. वार्ड 23 व वार्ड नौ के कुछ भाग के लोगों के लिए इमली घाट पुल से आवागमन में सहूलियत जरूर है.

ये भी पढ़ें.. Indian Railways: विक्रमशिला-कटरिया रेल पुल को कैबिनेट से मिली मंजूरी, यहां का सफर होगा आसान..


इमली घाट पुल से करना पड़ रहा आवागमन
बागमती नदी के पश्चिमी भाग आने-जाने के लिए लोगों को इमली घाट पुल से आवागमन करना पड़ रहा है. इस पुल से आवागमन में लोगों को अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है. गौरतलब है कि पीपा पुल से केवल पैदल लोग आ-जा सकते थे. पूर्वी भाग से शवदाह के लिए सती स्थान जाने व वाहनों के परिचालन को लेकर पूर्व से इमलीघाट पुल पर ही लोग निर्भर हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version