Bihar IPS: बिहार के देवेन भारती बने मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर, 26/11 जांच में निभा चुके हैं बड़ी भूमिका

Bihar IPS: बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले आईपीएस अधिकारी देवेन भारती को आज मुंबई का कमिश्नर नियुक्त किया गया. उन्हें विवेक फणसालकर की रिटायरमेंट के बाद इस पद के लिए चुना गया. उन्होंने इससे पहले कई जिलों में बतौर एसपी काम किया, जिनमें महाराष्ट्र का गढ़चिरौली, अमरावती और अकोला शामिल हैं.

By Ashish Jha | April 30, 2025 2:19 PM
an image

Bihar IPS: दरभंगा. बिहार के दरभंगा जिले से ताल्लुक रखने वाले सीनियर आईपीएस अफसर देवेन भारती को देश की फाइनेंसियल कैपिटल मुंबई का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है. वे विवेक फणसालकर की जगह लेंगे, जो 35 साल की नौकरी के बाद बुधवार को रिटायर हो रहे हैं. देवेन भारती को 26/11 हमले की जांच में उनके अहम योगदान के लिए जाना जाता है. वे 1994 बैच के IPS अधिकारी हैं. इससे पहले वे मुंबई के लॉ एंड ऑर्डर में स्पेशल पुलिस कमिश्नर रहे हैं. उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का करीबी माना जाता है. देवेन आज शाम से पद संभालेंगे.

कमिश्नर की दौड़ में कई दावेदार थे

विवेक फणसालकर के रिटायरमेंट के बाद यह सवाल लगातार उठ रहा था कि अगला कमिश्नर कौन होगा. इस रेस में सदानंद दाते, संजय कुमार वर्मा, रितेश कुमार और महिला अफसर अर्चना त्यागी जैसे वरिष्ठ अधिकारियों के नाम सामने आए थे. लेकिन अंत में दरभंगा के देवेन भारती ने बाजी मार ली. वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाते हैं. जब फडणवीस पहली बार मुख्यमंत्री बने थे (2014-2019), तब भारती मुंबई में जॉइंट कमिश्नर के पोस्ट पर तैनात थे और उन्होंने कई बड़ी जिम्मेदारियां निभाईं.

26/11 हमले की जांच में निभाई थी बड़ी भूमिका

देवेन भारती का नाम तब चर्चा में आया जब वे 2008 के 26/11 मुंबई आतंकी हमले की जांच टीम का हिस्सा बने. उस समय उन्होंने पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को सजा दिलाने की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई थी. यह केस देश की सिक्योरिटी सिस्टम के लिए एक एग्जाम की तरह था, जिसमें देवेन भारती ने अपनी काबिलियत से लोगों का भरोसा जीता.

दरभंगा से दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स तक का सफर

देवेन भारती मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले से हैं. उन्होंने शुरुआती पढ़ाई झारखंड से की और इसके बाद दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स किया. पुलिस सेवा में आने के बाद उन्होंने कई जिलों में बतौर एसपी काम किया, जिनमें गढ़चिरौली, अमरावती और अकोला शामिल हैं.

5 साल खुफिया विभाग में भी दी सेवा

1998 से लेकर 2003 तक देवेन भारती ने महाराष्ट्र पुलिस के खुफिया विभाग में भी काम किया. इसके बाद उन्हें इकॉनोमिक ब्रांच और एटीएस जैसी अहम यूनिट्स की जिम्मेदारी भी सौंपी गई. 29 साल के लंबे करियर में उन्होंने ज्यादातर समय मुंबई में ही विभिन्न अहम पदों पर काम किया है.

अगस्त 2025 में मिल सकता है डीजी प्रमोशन

अभी देवेन भारती एडीजी रैंक के अधिकारी हैं, लेकिन अगस्त 2025 में उनका प्रमोशन डीजी रैंक में होना तय माना जा रहा है. उनके रिटायरमेंट की तारीख 2028 है, यानी उन्हें अभी कम से कम तीन साल तक मुंबई पुलिस कमिश्नर के रूप में काम करने का समय मिल सकता है.

Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर

Posted By: श्रीति सागर

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version