Bihar News: बेंगलुरु से लापता दरभंगा का युवक, अपहरण की आशंका से परिजन बेहाल

Bihar News: दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड स्थित अधलोआम गांव के 27 वर्षीय अखिलेश कुमार जो बेंगलुरु में पिछले 12 वर्षों से मजदूरी का काम कर रहा था जो 19 अक्टूबर से रहस्यमय ढंग से लापता हैं.

By Anshuman Parashar | October 26, 2024 4:47 PM
an image

Bihar News: दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड स्थित अधलोआम गांव के 27 वर्षीय अखिलेश कुमार जो बेंगलुरु में पिछले 12 वर्षों से मजदूरी का काम कर रहा था जो 19 अक्टूबर से रहस्यमय ढंग से लापता हैं. परिजनों के अनुसार अखिलेश ने बेंगलुरु में किसी व्यक्ति से मोबाइल खरीदने की बातचीत की थी. बातचीत के दौरान युवक ने अखिलेश को मिलने के बहाने कंपनी से बाहर बुलाया जिसके बाद से अखिलेश का कोई सुराग नहीं मिला.

इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस में दर्ज

बेंगलुरु के पूर्वी दर्शनपुर इंडस्ट्रियल एरिया कचोहोली के सुपरवाइजर ने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस में दर्ज कराई है. घटना के बाद से ही अखिलेश के परिवार में मातम का माहौल है. उनकी मां और पत्नी बीना देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. लापता अखिलेश की पत्नी बीना देवी ने बताया कि आखिरी बार 19 अक्टूबर की सुबह 7 बजे अखिलेश से बात हुई थी. उस वक्त अखिलेश ने कहा था कि वह काम में व्यस्त हैं और 9 बजे फिर बात करेंगे. बीना के फोन में रिचार्ज न होने के कारण वह दोबारा कॉल नहीं कर पाईं और उसके बाद अखिलेश का कोई कॉल नहीं आया।

लापता युवक के पिता ने कार्रवाई की मांग की

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अखिलेश के पिता लाल यादव जो हरियाणा में मजदूरी करते हैं तुरंत गांव लौट आए. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु से जो कागजात आए हैं वे तेलुगु में हैं जिससे कुछ समझ में नहीं आ रहा है. परिवार ने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि अखिलेश को सुरक्षित वापस लाया जा सके. इस मामले की सूचना मिलते हाई पुलिस जांच में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version