Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर सेना का जवान गिरफ्तार, जांच के दौरान बैग से मिले कारतूस, मचा हड़कंप
Bihar News: बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर सेना के जवान को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक करनजीत के बैग से नौ कारतूस बरामद किए गए हैं. सदर थाने की पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
By Abhinandan Pandey | December 5, 2024 2:02 PM
Bihar News: बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर सेना के जवान को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को स्क्रीनिंग के दौरान सेना के जवान करनजीत कुमार चौधरी को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक करनजीत के बैग से नौ कारतूस बरामद किए गए हैं. सेना के जवान के बैग से कारतूस मिलने के बाद विमानन कंपनी के कर्मियों में हड़कंप मच गया. ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने करनजीत को दबोचा और उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. सदर थाने की पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
जम्मू-कश्मीर में तैनात है गिरफ्तार सेना के जवान
दरभंगा एयरपोर्ट पर पकड़ा गया करनजीत सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के सींघोरवा गांव का बताया जा रहा है. वह फिलहाल जम्मू-कश्मीर में कार्यरत है. करनजीत की स्पाइसजेट फ्लाइट 11.40 बजे थी. वह दिल्ली जानेवाला था. उसके सामान की स्क्रीनिंग हो रही थी. उस दौरान उसके बैग से नौ कारतूस बरामद किए गए. उसे तत्काल एयरपोर्ट पर तैनात एपीएसयू टीम के हवाले कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसी ने पूछताछ के बाद मामले को दरभंगा सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है.
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह सेना का जवान है. वह जम्मू -कश्मीर में फिलहाल तैनात है. वह छुट्टी लेकर करीब डेढ़ महीने पहले गांव आया था. उसकी छुट्टी समाप्त हो गई थी. उसके बाद वह लौट रहा था. सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. यात्री से पूछताछ जारी है.
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.